Loading election data...

Share Market: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 74450 के पार, निफ्टी भी उछला

Share Market Closing Bell: आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स 75 हजार के पार निकल गया. टेक महिंद्रा के स्टॉक करीब दस प्रतिशत उछल गया है. मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी बरकरार है.

By Madhuresh Narayan | April 26, 2024 9:52 AM
an image

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों और अमेरिकी के जीडीपी के नतीजों के देखते हुए आज बाजार में उठा-पटक देखने को मिल सकता है. हालांकि, प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में तेज उछाल देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स 75 हजार के पार निकल गया. हालांकि, सुबह 9.20 सेंसेक्स 0.08 प्रतिशत यानी महज 61.74 अंकों की तेजी के साथ 74,401.18 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.11 प्रतिशत यानी 24.50 अंकों की तेजी साथ 22,594.85 पर था. इस बीच, टेक महिंद्रा के स्टॉक करीब दस प्रतिशत उछल गया है. मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी बरकरार है. अभी बाजार में 2501 कंपनियां कारोबार कर रही है. इसमें 1791 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, 624 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. 86 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है.

कैसा हैं सेंसेक्स और निफ्टी पर कारोबार

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 22 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, आठ कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर फाइनेंशियल सर्विस में मामूली 44 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा सभी सेक्टरों में हरे का निशान देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा तेजी आईटी में देखने को मिल रहा है. ये सेक्टर 450 अंक चढ़ गया है. कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल और फॉर्मा सेक्टर में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर टेक महिंद्रा, डिविस लैब, हिंडाल्को, टाटा स्टील, बजाज ऑटो और श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए हैं. जबकि, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा कंज्यूमर और ग्रासिम के स्टॉक आज टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए हैं.

Also Read: ग्लोबल इकोनॉमी के लिए कैटेलिस्ट बना भारत, GDP की रफ्तार तेज मगर खाद्य महंगाई बनी टेंशन

कैसा था कल का कारोबार

बैंक, वित्तीय एवं धातु शेयरों में तगड़ी खरीदारी आने से घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें सत्र में तेजी रही थी. बीएसई सेंसेक्स करीब 487 अंक बढ़कर एक बार फिर 74,000 अंक के पार पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी 22,550 के ऊपर बंद हुआ था. बीएसई में शुरुआती कारोबार में बिकवाली का जोर रहा लेकिन बाद में यह उबरकर बढ़त लेने में सफल रहा था. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 486.50 अंक यानी 0.66 प्रतिशत चढ़कर 74,339.44 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 718.31 अंक तक उछलकर 74,571.25 पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 167.95 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 22,570.35 अंक पर पहुंच गया. यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र था जिसमें बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version