Share Market: भारतीय बाजार की तेज शुरुआत, 316 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 22,218 के पार

Share Market Opening: सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 0.43 प्रतिशत यानी 316.57 अंकों की तेजी के साथ 73,312.88 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, 0.43 प्रतिशत यानी 95.25 अंक की बढ़त के साथ 22,218.90 पर कारोबार कर रहा था. आज शेयर बाजार में कारोबार 2807 शेयरों में से 1965 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है.

By Madhuresh Narayan | March 28, 2024 9:46 AM

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की गुरुवार को तेज शुरुआत हुई है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछल पड़े. इसके बाद, सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 0.43 प्रतिशत यानी 316.57 अंकों की तेजी के साथ 73,312.88 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, 0.43 प्रतिशत यानी 95.25 अंक की बढ़त के साथ 22,218.90 पर कारोबार कर रहा था. आज शेयर बाजार में कारोबार 2807 शेयरों में से 1965 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, 739 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान लगा है. वहीं, 103 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इस दौरान बैंकिंग और आईटी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रहा है.

Bse sensex.

क्या है सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 23 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, सात कंपनियां घाटे में कारोबार कर रही हैं. सेंसेक्स पर बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा 1.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी पर रियलिटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. बैंक सेक्टर में 306 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी अच्छी बढ़त दिख रही है. निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई, स्टेट बैंक, डॉ रेड्डी और हीरो मोर्ट्स कॉर्प के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए हैं. जबकि, अपोलो हॉस्पिटल, ब्रिटेनिया, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, मारुति और एशियन पेंट के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए हैं.

कैसा रहा था कल का कारोबार

बुधवार को शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी लौटी. बीएसई सेंसेक्स 526 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था. मुख्य रूप से सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में भारी लिवाली से बाजार में तेजी रही. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 526.01 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,996.31 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 668.43 अंक तक चढ़ गया था. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 118.95 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,123.65 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा 3.50 प्रतिशत की बढ़त रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version