Share Market: जोश में खुला भारतीय शेयर बाजार, चौतरफा खरीदारी से सेंसेक्स-निफ्टी दोनों उछले
Share Market Opening: सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत यानी 103.25 अंक उछलकर 73,261.49 पर पहुंच गया. निफ्टी 0.16 प्रतिशत 35.95 अंक चढ़कर 22,253.40 पर कारोबार कर रहा है.
Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार जोश के साथ खुला है. चौतरफा खरीदारी सभी इंडेक्स में उछाल देखने को मिल रहा है. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत यानी 103.25 अंक उछलकर 73,261.49 पर पहुंच गया. निफ्टी 0.16 प्रतिशत 35.95 अंक चढ़कर 22,253.40 पर कारोबार कर रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 18 कंपनियों के शेयर हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 12 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. टाइटेन, विप्रो, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, जेएसडब्यू स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए हैं. जबकि, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति और पावर ग्रिड के शेयर टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए हैं.
Read Also: सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी की कीमत भी 100 रुपये लुढ़का, जानें आज का भाव
क्या है सेक्टरों का हाल
निफ्टी एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टरों में हरियाली देखने को मिल रही है. रियलिटी सेक्टर में करीब एक प्रतिशत का उछाल आया है. इसके अलावा, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल और बैंक में अच्छी तेजी दिख रही है. जबकि, मिडकैप और स्मॉल कैप भी हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
कैसा था कल का बाजार
सूचना प्रौद्योगिकी, वाहन और प्रौद्योगिकी शेयरों में लिवाली के जोर से बृहस्पतिवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों में फिर से तेजी लौट आई थी. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 535 अंक चढ़ गया था, जबकि एनएसई निफ्टी ने अपना अबतक का उच्चतम स्तर हासिल कर लिया. हालांकि, बाजार में कारोबार की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरी रही थी लेकिन सत्र के दूसरे हिस्से में इसने जोरदार वापसी की. खासकर आखिरी घंटे में चुनिंदा खंडों में भारी खरीदारी होने से बाजार चढ़ने में सफल रहा. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 535.15 अंक यानी 0.74 प्रतिशत बढ़कर 73,158.24 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 73,256.39 अंक का ऊपरी स्तर भी छुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 162.40 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 22,217.45 अंक पर पहुंच गया. यह निफ्टी का अबतक का उच्चतम बंद स्तर था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.