Share Market: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के बीच बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

Share Market Opening: सुबह 9.25 बजे निफ्टी 0.062 प्रतिशत यानी 13.80 अंकों की बढ़त के साथ 22,210.75 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत यानी 83.21 अंकों की तेजी के साथ 73,140.61 पर कारोबार कर रहा है.

By Madhuresh Narayan | February 21, 2024 9:54 AM

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के साथ खुला है. प्रीओपनिंग में निफ्टी रिकॉर्ड हाई 22,248 पर खुला. हालांकि, सुबह 9.25 बजे निफ्टी 0.062 प्रतिशत यानी 13.80 अंकों की बढ़त के साथ 22,210.75 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत यानी 83.21 अंकों की तेजी के साथ 73,140.61 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स पर तीस शेयरों में से 18 कंपनियों के शेयर हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 12 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स पर जेएसडब्यू, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्र एंड महिंद्र और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए हैं. जबकि, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए हैं.

Read Also: ऑर्किड साइबरटेक का अधिग्रहण करेगी टेक महिंद्रा, आज शेयर में दिखेगा एक्शन

Share market: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के बीच बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा 2

सेक्टरों का क्या हाल है


निफ्टी पर लगभग सारे सेक्टरों में तेजी देखने को मिल रही है. PSU बैंकिंग, मेटल और ऑटो सेक्टर में तेजी है. वहीं, निफ्टी रियलिटी 1.73 प्रतिशत यानी 15.35 अंकों की तेजी के साथ 902.35 पर कारोबार करता दिख रहा है. जबकि, निफ्टी आईटी और मीडिया में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स पर स्टील सेक्टर की टाटा स्टील में 2.80 प्रतिशत यानी 145 रुपये की बढ़त जबकि, जेएसडब्यू में 2.91 यानी 844.50 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर है। तेजी का कारण बैंक शेयरों में लिवाली है। निजी क्षेत्रों के बैंकों में हाल की गिरावट के बाद तेजी लौटी है.

कैसा था कल का बाजार


स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएएसई सेंसेक्स 349 अंक चढ़ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. बैंक और चुनिंदा दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती नुकसान से उबरते हुए 349.24 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,057.40 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 18 शेयर लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74.70 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 22,196.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 22,215.60 अंक तक गया. प्रमुख सूचकांक नुकसान में खुले लेकिन निजी बैंकों के शेयरों में लिवाली से बाजार नुकसान से उबरा और लगातार छठे कारोबारी सत्र में लाभ में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version