Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों के बाद उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 0.91 प्रतिशत यानी 650.98 अंक चढ़कर 71,837.84 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 0.91 प्रतिशत यानी 194.25 बढ़कर 21,656.50 पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में आज बाजार पूरी तरह से रिकवरी के मूड में दिख रहा है. बीएसई सेंसेक्स के तीस शेयरों में से इंडसइंड बैंक को छोड़कर बाकी 29 शेयर हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. टेक इंडेक्स के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. टेक महिंद्र सुबह 9.18 बजे करीब 2.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था. विप्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस और टीसीएस भी कराब एक प्रतिशत से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. टाइटन, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
कैसा था एशिया का बाजार
बाजार खुलने से पहले सुबह 7:40 बजे गिफ्ट निफ्टी 28 अंक ऊपर 21,555 पर दिख रहा था. इस बीच, एशिया में निक्केई 1.5 फीसदी और कोस्पी 1 फीसदी चढ़ा. दूसरी ओर, ASX200 और हैंग सेंग में 0.7 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई. वॉल स्ट्रीट सूचकांकों में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.54 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 0.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी और टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट में 1.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ तेजी आई. इससे आज घरेलू बाजार को बल मिलने की संभावना है. ऐसे में बाजार में इन शेयरों पर नजर होगी.
इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान जिंक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, वन 97 कम्युनिकेशंस, सेंट्रल बैंक, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, आरबीएल बैंक, तेजस नेटवर्क, अतुल, वेंड्ट (इंडिया), सीईएससी, अवंतेल.
कैसा था कल का बाजार
बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 314 अंक लुढ़क गया. एचडीएफसी बैंक में लगातार बिकवाली और टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में बिक्री से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 313.90 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,186.86 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 835.26 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 109.70 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,462.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 286.4 अंक तक गिर गया था. हाल की तेजी के बाद बाजार में यह गिरावट आई है. बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को रिकॉर्ड 73,427.59 अंक पर और निफ्टी 22,124.15 अंक तक चला गया था. तीन दिन में सेंसेक्स 2,141 अंक यानी तीन प्रतिशत नीचे आया है, जबकि निफ्टी 635 अंक यानी 2.89 प्रतिशत टूटा है. सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, टाइटन, इंडसइंड बैंक, नेस्ले और मारुति प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं. एचडीएफसी बैंक में गिरावट का सिलसिला जारी रहा तथा इसमें 3.26 प्रतिशत की और गिरावट आई. बुधवार को इसमें आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का वित्तीय परिणाम बाजार उम्मीद के अनुरूप नहीं होने से बैंक का शेयर टूटा है. सेंसेक्स में कुल गिरावट में अकेले एचडीएफसी बैंक का योगदान 305 अंक रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.