21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओमिक्रॉन का प्रेशर! चंद मिनटों में करोड़ों ‘स्‍वाहा’, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

Share Market Updates : भारतीय शेयर बाजार आज बड़ी गिरावट के साथ शुरू हुआ. सेंसेक्स की बात करें तो ये 848 अंक टूटकर 56,163.68 कारोबार कर रहा है.

Share Market Updates : कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर शेयर बाजार में नजर आ रहा है. ओमिक्रॉन की वजह से निवेशकों के चिंतित होने और वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 1,000 अंक से अधिक गिर गया. दोपहर होते-होते सेंसेक्स 1832 तो निफ्टी 555 पॉइंट गिरा गया.

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 1,028.61 अंक या 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 55,983.13 पर था. इसी तरह निफ्टी 307.50 अंक या 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 16,677.70 पर पहुंच गया था. सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में दर्ज की गई. इसके अलावा टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक भी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर सिर्फ सन फार्मा हरे निशान में थी. पिछले सत्र की बात करें तो इसमें सेंसेक्स 889.40 अंक या 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,011.74 पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 263.20 अंक या 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 16,985.20 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,069.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.45 प्रतिशत गिरकर 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

चंद मिनटों में करोड़ रुपये स्‍वाहा

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन यानी आज चंद मिनटों में कई करोड़ रुपये के नुकसान से निवेशकों में मायूसी नजर आ रही है. बाजार के जानकारों की मानें तो अभी और हाहाकार मचने की आशंका है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि यूरोपियों देशों में ओमिक्रॉन का प्रकोप तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. ब्रिटेन, जर्मनी समेत कई यूरोपियन देशों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से हजारों की संख्या में आने से लोग चिंतित हैं. इसका सीधा असर वैश्विक और घरेलू बाजार पर नजर आएगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें