Share Market: भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत, आरबीआई नीति पर निवेशकों की नजर
Share Market:भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ खुले, क्योंकि निवेशकों ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले सतर्क रुख अपनाया.
Share Market:भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ खुले, क्योंकि निवेशकों ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले सतर्क रुख अपनाया. निफ्टी 50 62 अंकों की बढ़त के साथ 23,761.95 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 78,513.36 पर कारोबार करता दिखा.
बाजार समेकन के दौर में, ब्याज दर कटौती पर रहेगी नजर
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार फिलहाल समेकन (consolidation) के चरण में है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा,
“आने वाले महीनों में बाजार में मजबूती देखने को मिल सकती है. हालांकि, आरबीआई द्वारा संभावित 25 बेसिस पॉइंट (bps) की दर कटौती से बाजार को हल्का बढ़ावा मिलने की संभावना है. लेकिन रुपये की गिरावट के चलते ब्याज दरों में कटौती के लिए आदर्श परिस्थितियां नहीं बन रही हैं.”
प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निवेशकों की नजर
बाजार भागीदारों का ध्यान भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईटीसी, ट्रेंट, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आरईसी, हीरो मोटोकॉर्प, बीएसई लिमिटेड और अरबिंदो फार्मा जैसी कंपनियों के वित्तीय नतीजों पर केंद्रित है. ये कंपनियां आज अपने Q3 (तीसरी तिमाही) के परिणाम घोषित करेंगी, जिससे बाजार की दिशा पर प्रभाव पड़ सकता है.
वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव, अमेरिकी नीतियों का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनिश्चितता बनी हुई है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ एजेंडा को दोबारा लागू करने की घोषणा की है, जिससे व्यापार तनाव बढ़ा है. बैंकिंग और मार्केट विशेषज्ञ अजय बग्गा के अनुसार,
“वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के बाद अब स्थिरता के संकेत मिल रहे हैं. हाल के व्यापार तनावों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है, लेकिन इक्विटी और बॉन्ड बाजारों में पुनर्बलन देखने को मिला है.”
आईटी और फार्मा में बढ़त, बैंकिंग और FMCG में दबाव
सेक्टोरल इंडेक्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो और निफ्टी FMCG में बिकवाली का दबाव देखा गया, जबकि आईटी, मीडिया और फार्मा सेक्टर में तेजी बनी रही.
Also Read : सर्राफा बाजार में उथल-पुथल, सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.