खुलते ही गुलजार हुआ शेयर बाजार, 62 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, दो सालों में 16 सौ फीसदी चढ़ा यह शेयर

यह पहला मौका है जब सेंसेक्स इतने अंकों के साथ खुला है. गौरतलब है कि बीते कल यानी सोमवार को सेंसेक्स 658 अंकों की उछाल के साथ 61,963 अंकों तक पहुंच गया था. गौरतलब है कि शेयर बाजारों में लगातार सातवें दिन तेजी देखी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2021 10:14 AM

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला. सेंसेक्स आज करीब 62 हजार के अंकों पर खुला. यह पहला मौका है जब सेंसेक्स इतने अंकों के साथ खुला है. गौरतलब है कि बीते कल यानी सोमवार को सेंसेक्स 658 अंकों की उछाल के साथ 61,963 अंकों तक पहुंच गया था. गौरतलब है कि शेयर बाजारों में लगातार सातवें दिन तेजी देखी गई है.

बैंक (Bank), सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) और मेटल कंपनियों (metal companies) के शेयरों में तेजी से हुई लिवाली के चलते सेंसेक्स में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है. बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान उच्चस्तर 61,963.07 अंक तक पहुंच गया. सोमवार शाम में यह 459.64 अंक के मुनाफे के साथ 61,765.59 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. वहीं मंगलवार को खुलते ही सेंसेक्स 62 हजार के आंकड़े पार कर गया.

वहीं, शेयर बाजार और सेंसेक्स में आयी तेजी को लेकर कई जानकारों इसे अच्छा सगुन बता रहे हैं. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि शुरुआती आंकड़ों से यही पता चलता कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है. यह अब पुनरुद्धार की राह पर चलने लगा है. उन्होंने कहा कि इस बढ़त से बाजार की धारणा मजबूत बनी हुई है.

शेयर में बढ़त के साथ साथ आरआरसीटीसी ने काफी बेगहतर रिटर्न दिया है. बीते दो सालों में आईआरसीटीसी के शेयरों ने निवेशकों को 1600 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. बता दें, आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयरों की लिस्टिंग 18 अक्टूबर 2019 को हुई थी. उस समय शेयरों की लिस्टिंग 320 रुपए पर हुई थी. अब दो साल बाद 18 अक्टूबर 2021 को आईआरसीटीसी के शेयर 9 फीसदी से भी ज्यादा तेजी के साथ करीब 6 हजार रुपए पर बंद हुए.

आईआरसीटीसी के शेयरों में क्यों आयी तेजीः जानकारों का कहना है कि इस साल जुलाई से सितंबर के बीच ट्रेन के टिकटों की बुकिंग में काफी तेजी से हुई है. इसका सीधा असर आईआरसीटीसी नतीजों पर दिखा है. वहीं, जानकारों का ये भी कहना है फेस्टिव सीजन के दौरान आने वाले समय में आईआरसीटीसी के शेयरों की कीमत में और इजाफा हो सकता है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version