Share Market Closing Bell: इजराइल के ईरान पर पलटवार की खबर से भारतीय शेयर बाजार लगातार पांचवे दिन प्री-ओपनिंग में फिसल गया. बाजार के सभी सेक्टरों में भारी बिकवाली के कारण सेंसेक्स 71,816 के नीचे देखने को मिला. हालांकि, दोपहर 12 बजे के बाद, बाजार के सेंटिमेंट में एकदम से बदलाव देखने को मिला. घरेलू मार्केट के दोनों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी रिकवरी के मूड में आ गए. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.83 प्रतिशत यानी 599.34 अंक चढ़कर 73,088.33 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.70 प्रतिशत यानी 153 अंक चढ़कर 22,149.80 पर बंद हुआ. बाजार में आज 3875 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे थे. इसमें से 2090 कंपनियों के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली. जबकि, 1661 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप गिरावट के साथ बंद हुए.
कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी पर कारोबार
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 21 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. जबकि, 8 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिली. वहीं, निफ्टी पर मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा निफ्टी बैंक 527 अंक चड़कर बंद हुआ. जबकि, फाइनेशियस सर्विस में 282, एफएमसीजी 198 अंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल 152 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए. इंफोसिस के कमजोर नतीजों के कारण आईटी में सुबह से दबाव देखने को मिला, रिकवरी के बाद भी इंफोसिस आधा प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, मारुति, जेएसडब्लू और ग्रासिम के स्टॉक टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, टीसीएस, एलएंडटी, और नेस्ले इंडिया के शेयर टॉप लूजर में शामिल हुए.
Also Read: Nestle की बढ़ने वाली है परेशानी! सरकार ने FSSAI को दिया ये आदेश, स्टॉक में दिखा एक्शन
कैसा था सुबह का कारोबार
बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 672.53 अंक गिरकर 71,816.46 अंक पर देखने को मिला. एनएसई निफ्टी 218.2 अंक फिसलकर 21,777.65 अंक पर दिखा. इन्फोसिस के शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक टूट गए. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मुख्यत: नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.27 प्रतिशत चढ़कर 89.09 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.