Share Market Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार में रिजर्व बैंक ब्याज दरों में राहत नहीं देने से बाजार के सेंटिमेंट को धक्का लगा. लिहाजा पूरे दिन शेयर मार्केट में सुस्ती देखने को मिली. हालांकि, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के मैद्रिक समिति के फैसलों की घोषणा के बाद, बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिली. दूसरी तरफ, चौथी तिमाही के बेहतर नतीजों से एचडीएफसी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. हालांकि, आखिरी घंटे में सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली तेजी देखने को मिली. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत यानी 20.59 अंक चढ़कर 74,248.22 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी केवल 10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 22,525.50 पर बंद हुआ. आज बाजार में 3942 कंपनियों के शेयर कारोबार कर रहे थे. इसमें से 1423 कंपनियों के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली. जबकि, 2409 कंपनियों के स्टॉक में तेजी आयी. 110 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
सेंसेक्स-निफ्टी पर कैसा रहा बाजार
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर आज 17 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिला. जबकि, 13 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. दूसरी तरफ, निफ्टी पर मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. बाजार बंद होने तक बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. जबकि, एफएमसीजी सेक्टर में भी तेजी दिखी. हालांकि, आईटी सेक्टर करीब 185 अंक टूटा दिखा. ऑयल एंड गैस, हेल्थ केयर और ऑटो मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी पर कोटक महिंद्रा, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी लाइफ और बजाज फिनसर्व के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, ग्रासिम, बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सिमेंट, एलएंडटी और बजाज आटो के स्टॉक टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए.
Also Read: डेबिट कार्ड रखने की टेंशन जाएं भूल, अब यूपीआई से डिपॉजिट हो जाएगा कैश
कैसा था सुबह का कारोबार
आज सुबह बाजार में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार भागीदार सतर्क दिखे. इस बीच, बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 196.49 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 74,031.14 अंक पर पहुंच गया था. जबिक, एनएसई निफ्टी भी 72.85 अंक या 0.32 प्रतिशत फिसलकर 22,441.80 अंक पर कारोबार करता दिखा.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.97 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. एशिया के अन्य बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिल रही थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.