14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: पाताल से निकल शेयर बाजार की शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 535 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 22,217 के पार

Share Market Closing Bell: बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.74 प्रतिशत यानी 535.15 अंक चढ़कर 73,158.24 पर था. जबकि, निफ्टी 0.74 प्रतिशत यानी 162.40 अंक उछलकर 22,217.45 पर बंद हुआ.

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार ने आज सुबह सुस्त शुरुआत के बाद बड़ी रिकवरी की. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.74 प्रतिशत यानी 535.15 अंक चढ़कर 73,158.24 पर था. जबकि, निफ्टी 0.74 प्रतिशत यानी 162.40 अंक उछलकर 22,217.45 पर बंद हुआ. तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स पर 23 कंपनियों के शेयरों हरे के निशान के साथ बंद हुए. जबकि, सात कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिला. निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजी, बजाज ऑटो, महिंद्र एंड महिंद्र, आयशर मोटर्स, आईटीसी, कोल इंडिया, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एल एंड टी के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, बीपीसीएस, कोटक महिंद्रा और हीरो मोटो के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.

Read Also: कभी बिकने के कगार पर पहुंच गयी थी टाटा की ये कंपनी, पिछले 4 साल में निवेशकों के लिए बन गयी पारस पत्थर

Bb1 1
Share market: पाताल से निकल शेयर बाजार की शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 535 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 22,217 के पार 2

सेक्टरों का क्या रहा हाल

उठा-पटक के बीच आज बाजार में निफ्टी बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों में हरे का निशान देखने को मिला. वहीं, ऑटो, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, रियलिटी में तेजी देखने को मिली, मिडकैप स्टॉक्स में ग्रेफाइंट इंडिया, टाटा इनवेस्टमेंट, पीवीपी वेंचर्स, श्री रामा न्यूजप्रिंट, थर्मेक्स और गॉडफ्रे फिलिप के शेयर बढ़त दिखी.

शुगर कंपनियों के स्टॉक गिरे

केंद्र सरकार के 2024-25 सत्र के लिए गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य (FRP) 25 रुपये बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल करने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को सुबह के कारोबार में चीनी कंपनियों के शेयर तीन प्रतिशत तक गिर गए. बीएसई पर सूचीबद्ध राणा शुगर्स का शेयर 3.21 प्रतिशत गिरकर 25.35 रुपये पर, मवाना शुगर्स का शेयर 2.81 प्रतिशत गिरकर 101.70 रुपये पर, राजश्री शुगर्स एंड केमिकल्स का शेयर 2.50 प्रतिशत गिरकर 72.62 रुपये पर, श्री रेणुका शुगर्स का शेयर 2.41 प्रतिशत गिरकर 48.50 रुपये पर, केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज का शेयर 2.20 प्रतिशत गिरकर 40.87 रुपये पर और ईआईडी पैरी (इंडिया) का शेयर 1.57 प्रतिशत गिरकर 629.20 रुपये पर आ गया. डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज का शेयर 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 403.15 रुपये प्रति शेयर पर, बलरामपुर चीनी मिल्स का शेयर 1.12 प्रतिशत गिरकर 376.50 रुपये पर, धामपुर शुगर मिल्स 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 248 रुपये पर और त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 347.80 रुपये प्रति शेयर पर आ गया.

कैसा था सुबह का कारोबार

वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया. सेंसेक्स ने गिरावट के साथ खुलने के बाद जल्द वापसी की और 7.58 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 72,630.67 अंक पर पहुंच गया. हालांकि यह बढ़त भी ज्यादा देर नहीं ठहरी और सूचकांक 381.94 अंक या 0.53 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 72,241.15 अंक पर आ गया. निफ्टी भी बिकवाली के दबाव में रहा और 148.40 अंक या 0.67 प्रतिशत गिरकर 21,906.65 अंक पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 284.66 करोड़ रुपये के शेयर की शुद्ध खरीदारी की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें