Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सुस्त शुरुआत के बाद शानदार वापसी की. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.42 प्रतिशत यानी 305 अंक चढ़कर 73,095.22 पर था. जबकि, निफ्टी 0.32 प्रतिशात यानी 71.75 अंक बढ़कर 22,193.80 पर बंद हुआ. तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में 19 कंपनियों के शेयर लाभ में बंद हुए, जबकि, 11 कंपनियां लाल निशान के साथ बंद हुईं. सेंसेक्स पर टाटा मोटर्स, टीसीएस, इंडसइंड, भारती एयरटेल, सन फर्मा, पावर ग्रिड, एल एंड टी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.
Read Also: अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल को खरीदेगा हिंदुजा समूह, एनसीएलटी से मिला ग्रीन सिग्नल
कैसा रहा सेक्टरों का हाल
Share Market ज्यादातर सेक्टर तेजी के साथ कारोबार करते हुए बंद हुए. निफ्टी पर फाइनेंशियल सर्विस, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और ऑलय एंड गैस सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली. जबकि, बैंक, मेटल, फॉर्मा, रियलिटी और हेल्थ केयर में तेजी देखने को मिली.
कैसा रहा सुबह का बाजार
सुस्त वैश्विक बाजार के रुझान और विदेशी कोष की ताजा निकासी को देखते हुए इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने मंगलवार को कमजोरी के साथ कारोबार शुरुआत की. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130 अंक की गिरावट के साथ 72,660.13 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 36.4 अंक गिरकर 22,085.65 अंक पर आ गया. बाद में दोनों बेंचमार्क सूचकांक इसकी भरपाई करते हुए मामूली बढ़त पर कारोबार कर रहे थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क 10.30 अंक की बढ़त के साथ 72,800.43 पर और निफ्टी 8.85 अंक बढ़कर 22,135.60 पर कारोबार कर रहे थे. एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई बढ़त में था. अमेरिका का बाजार सोमवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.