Share Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाए जाने के फैसले के बाद बाजार में अस्थिरता देखने को मिली थी. हालांकि, कनाडा और मैक्सिको को दी गई राहत के बाद भारतीय शेयर बाजार में फिर से तेजी का माहौल बना.
सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती
मंगलवार को घरेलू बाजार हरे निशान में खुला. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 552.6 अंकों की बढ़त के साथ 77,739.34 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 173.15 अंक चढ़कर 23,534.20 पर कारोबार कर रहा था.
रुपये में भी सुधार
भारतीय रुपया भी शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखाते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे बढ़कर 86.98 पर पहुंच गया. इससे पहले, बीते दिन रुपये ने ऐतिहासिक निचले स्तर को छुआ था.
Also Read : Premanand Ji Maharaj Net Worth : कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रेमानंद जी महाराज? जानें उनका खुद का जवाब
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.