Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में कल की बड़ी गिरावट के बाद आज रिकवरी का दौर देखने को मिला. शुरुआत में बाजार की सुस्त रफ्तार से निवेशक निराश दिखे. हालांकि, बाजार खुलने के एक घंटे के बाद ही, बाजार रिकवरी मोड में कारोबार करने लगा. हालांकि, 10.05 बजे बाजार फिर से फिसला और 15 मिनट में संभलकर तेजी से ऊपर बढ़ गया. क्लोजिंग बेल तक 0.46 प्रतिशत यानी 335.39 अंक उछलकर 73,097.28 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.68 प्रतिशत यानी 148.95 अंकों की तेजी के साथ 22,146.65 पर बंद हुआ. आज मार्केट में कारोबार कर रहे 3958 कंपनियों के शेयर में से 2717 स्टॉक मुनाफे में बंद हुए. जबकि, 1160 कंपनियों में नुकसान देखने को मिला. वहीं, 81 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
कैसा रहा सेक्टरों का हाल
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 18 कंपनियां लाभ में कारोबार करते हुए बंद हुई. जबकि, 12 कंपनियां लाल निशान के साथ बंद हुई. वहीं, निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल सेक्टर और प्राइवेट बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर लाभ में कारोबार करते हुए बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी ऑयल एंड गैस सेक्टर में 2.33 प्रतिशत देखने को मिली. साथ ही, मेटल, आईटी, फॉर्मा, और हेल्थ केयर सेक्टर भी लाभ में बंद हुए. निफ्टी पर अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स,हिंडाल्को, ओएनजीसी, हीरो मोटोकार्प और एचसीएल के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्यू स्टील और एसबीआई के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.
कैसा था सुबह का कारोबार
विदेशी कोष की भारी निकासी और वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने अपने पिछले दिन की मंदी को जारी रखा और बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली. सुबह 7.30 बजे गिफ्ट निफ्टी 57 प्वाइंट गिरकर 22,050 अंक पर था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.7 अंक टूटकर 72,497.19 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80.2 अंक गिरकर 21,917.50 अंक पर कारोबार कर रहा था. एशियाई बाजारों में शियोल, शंघाई मुनाफे में तो टोक्यो और हांगकांग घाटे में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.