Share Market: शेयर बाजार में दिख रहा जोश, सेंसेक्स 73,900 के पार, निफ्टी में दिखी हरियाली
Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच सुबह 9.30 बजे 0.29 प्रतिशत यानी 209.97 अंक चढ़कर 73,877.93 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.23 प्रतिशत यानी 50.40 अंक उठकर 22,386.10 पर था.
Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार आज जोश से भरा हुआ दिख रहा है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 73,993.4 अंक पर था. जबकि, निफ्टी भी 0.28 प्रतिशत यानी 61.07 अंक ऊपर 22,397.40 पर था. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच सुबह 9.30 बजे 0.29 प्रतिशत यानी 209.97 अंक चढ़कर 73,877.93 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.23 प्रतिशत यानी 50.40 अंक उठकर 22,386.10 पर था. बाजार में खरीदारी का रूख देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग, FMCG और रियल्टी सेक्टर में देखने को मिल रही है. वहीं, ऑटो में बिकवाली हावी है. बाजार में कारोबार कर रहे 3082 शेयरों में 1169 कंपनियों के स्टॉक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 1822 दबाव में कारोबार कर रहे हैं. वहीं, 91 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है.
Read Also: 541% का रिटर्न देने वाले कंपनी को मिला रेलवे से करोड़ों का प्रोजेक्ट, आज बाजार में दिखेगा धमाल
कैसा है सेक्टरों में कारोबार
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में 10 कंपनियां लाभ में कारोबार कर रही हैं. जबकि, 20 कंपनियों में लाल का निशान लगा है. वहीं, निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टर दबाव में कारोबार कर रहे हैं. बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी और आईटी में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, ऑटो, मेटल, फॉर्मा, रियलिटी, हेल्थ केयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में निराशा है. निफ्टी पर आईटीसी, नेस्ले, विप्रो, एचडीएफसी और बजाज ऑटो के शेयरों टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए हैं. जबकि, पावरग्रिड, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी, अदाणी एंटरप्राइजेज, टाटा स्टील और कोल इंडिया के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए हैं.
कैसा था कल का बाजार
एशियाई बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में लिवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 165.32 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 73,667.96 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 501.52 अंक बढ़कर 74,004.16 अंक पर पहुंच गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.05 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 22,335.70 अंक पर लगभग स्थिर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.