Share Market: ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 74,245 और निफ्टी 22520 के पार

Share Market Opening: सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 0.038 प्रतिशत यानी 28.18 अंकों की तेजी के साथ 74,114.12 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.070 प्रतिशत यानी 15.65 अंकों को मामूली तेजी के साथ 22,489.70 पर दिख रहा है.

By Madhuresh Narayan | March 7, 2024 9:46 AM
an image

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह प्री-ओपनिंग में बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स पहली बार 74,245 और निफ्टी 22,520 के पार पहुंच गया. हालांकि, सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 0.038 प्रतिशत यानी 28.18 अंकों की तेजी के साथ 74,114.12 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.070 प्रतिशत यानी 15.65 अंकों को मामूली तेजी के साथ 22,489.70 पर दिख रहा है. ये तेजी ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों और खरीदरी के रुख के कारण देखने को मिली है. इस बीच, तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 17 कंपनियों के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 13 कंपनियों के शेयर में दबाव देखने को मिल रहा है. लगातार बड़ी गिरावट के बाद, आईआईएफएल फाइनेंस के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 9.30 कंपनी के स्टॉक में 7.35 प्रतिशत की तेजी है. वहीं, जेएम फाइनेंशियल के शेयर में आज भी लाल का निशान लगा है.

Read Also: RBI की सख्ती के बाद जेएम फाइनेंशियल को लगा तेज झटका, 19% से अधिक टूट गया स्टॉक का भाव

क्या है सेक्टरों का हाल

निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टरों में हरे के निशान के साथ कारोबार हो रहा है. जबकि, बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस दबाव में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर जेएसडब्यू, टाटा स्टील, यूपीएल, बाजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए हैं. जबकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई लाइफ, बीपीसीएल और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हैं.

कैसा था कल का बाजार

स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए लाभ में बंद हुए थे. दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये थे. यूरोपीय बाजारों में तेजी के बीच बैंक और चुनिंदा आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई थी. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 408.86 अंक यानी 0.55 प्रतिशत उछलकर नये रिकॉर्ड स्तर 74,085.99 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 474.14 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 117.75 अंक यानी 0.53 प्रतिशत मजबूत होकर नये शिखर 22,474.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 140.9 अंक तक चढ़ गया था. विश्लेषकों ने कहा कि दोनों मानक सूचकांकों में कारोबार के पहले चरण में गिरावट रही लेकिन निजी बैंकों और दवा कंपनियों के शेयरों में लिवाली और यूरोपीय बाजारों में शुरुआती तेजी के साथ इनमें मजबूती आई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version