Share Market: आखिरी घंटे में आयी तूफानी तेजी, सेंसेक्स पहली बार 74,000 के पार, निफ्टी ने भी बनाया रिकार्ड

Share Market Closing Bell: बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत यानी 408.86 अंकों की तेजी के साथ 74,085.99 पर था. वहीं, निफ्टी 0.57 प्रतिशत यानी 126.55 अंक चढ़कर 22,482.85 पर बंद हुआ.

By Madhuresh Narayan | March 6, 2024 3:44 PM

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार की आज सुबह सुस्त शुरुआत हुई. लगभग सभी सेक्टर दबाव में कारोबार कर रहे थे. हालांकि, दोपहर दो बजे के बाद बाजार रिकवरी के मूड में आ गया. फिर तूफानी तेजी के बीच सेंसेक्स पहली बार 74,000 के सर्वकालिक स्तर के पार निकल गया. वहीं, बैंक निफ्टी भी पहली बार 48,000 हजार के ऊपर निकल गया. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत यानी 408.86 अंकों की तेजी के साथ 74,085.99 पर था. वहीं, निफ्टी 0.57 प्रतिशत यानी 126.55 अंक चढ़कर 22,482.85 पर बंद हुआ. हालांकि, रिजर्व बैंक के सख्ती से जेएम फाइनेंशियल और CITI के डाउनग्रेड करने के कारण महानगर गैस लिमिटेड के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली. इस बीच सेंसेक्स पर कंपनियों के शेयर टॉप गेमर्स में शामिल हुए. जबकि, के शेयर टॉप लूजर में शामिल हुआ.

Read Also: Mahanagar Gas ने 2.50 रुपये कम किया सीएनजी गैस का दाम, जानें फिर क्यों 16% टूटा कंपनी के शेयर का भाव

Bse sensex

कैसा रहा अन्य सेक्टरों का हाल

बाजार रिकवरी के मूड में आने के बाद कई सेक्टरों में तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर मेटल, रियलिटी और ऑयल एंड गैस आज नुकसान में बंद हुए. जबकि, बैंक, फाइनेशियल सेक्टर, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, फॉर्मा, पीएसयू बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल में तेजी देखने को मिली. आज बाजार में 900 कंपनियों के शेयर में तेजी रही, जबकि, 2960 कंपनियों के शेयर नुकसान में और 80 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे.

कैसा था सुबह का बाजार

अमेरिकी बाजारों में कमजोरी और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में बिकवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 229.04 अंक गिरकर 73,448.09 अंक पर आ गया. एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 63.15 अंक फिसलकर 22,293.15 अंक पर कारोबार कर रहा था. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी दर्ज की गई. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत चढ़कर 82.15 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version