Stock Market: फिर गुलजार हुआ शेयर बाजार, खुलते ही 60 हजार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी 17 हजार के पार

Stock Market: बीते दिन की भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में हरियाली नजर आ रही है. शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी है. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी रेस में नजर आने लगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2022 11:41 AM

Stock Market: बीते दिन की भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में हरियाली नजर आ रही है. शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी है. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) रेस में नजर आने लगा. खुलने के साथ ही सेंसेक्स 60 हजार का आंकड़ा पार कर गया. वहीं निफ्टी में भी खुलने के साथ ही तेजी दिखी. बाजार खुलते ही 17,800 के पार चला गया.

मिलेजुले वै‍श्विक संकेतों के बीच सेसेंक्स खुलने के थोड़ी ही देर में 60,000 के पास पहुंच गया. बाजर 174.26 अंक चढ़कर 59,864.48 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं खुलने के साथ ही निफ्टी 67.05 अंक चढ़कर 17,812.95 के स्तर पर पहुंच गया था.

गुरूवार को सेंसेक्स 621 अंक लुढ़का: शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर गुरुवार को विराम लगा था. बीएसइ सेंसेक्स 621 अंक लुढ़क गया था. वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच एचडीएफसी लि, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज अैर टीसीएस में नुकसान के साथ बाजार में गिरावट रही. कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हाल में हुई बैठक का ब्योरा जारी होने से वैश्विक बाजारों में गिरावट आयी जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा.

ब्योरे से संकेत मिलता है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए जल्द ही ब्याज दर में वृद्धि कर सकता है.बीएसइ सेंसेक्स 621.31 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,601.84 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179.35 अंक यानी एक प्रतिशत टूटकर 17,745.90 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में 2.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ टेक महिंद्रा सर्वाधिक नुकसान में रही. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस भी नुकसान में रहे.

सेंसेक्स में तीन दिन में 1969 अंकों की आयी थी उछाल

3 जनवरी 59,183.22

4 जनवरी 59,855.93

5 जनवरी 60,223.15

6 जनवरी 59,601.84

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version