12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market Update: मुनाफावसूली से सेंसेक्स 304 अंक टूटा, निफ्टी 70 अंक नीचे आया

Share Market Update: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 69.85 अंक यानी 0.4 प्रतिशत टूटकर 17,245.65 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी सबसे अधिक 2.36 प्रतिशत नीचे आया.

Share Market Update: मुद्रास्फीति और आपूर्ति संबंधी बाधाओं की चिंता के बीच निवेशकों ने मुनाफावसूली पर जोर दिया. फलस्वरूप मजबूत शुरुआत के बावजूद शेयर बाजार (Share Market) का सेंसेक्स 304.48 अंक टूटकर बंद हुआ, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 69.85 अंक गिरकर बंद हुआ.

सेंसेक्स 0.53 फीसदी गिरा

शुरुआती बढ़त गंवाते हुए बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को 304.48 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. मजबूत शुरुआत के बावजूद तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,684.82 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, यह एक समय 420.71 अंक टूटकर 57,568.59 अंक तक नीचे आ गया था.

निफ्टी 0.4 फीसदी टूटा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 69.85 अंक यानी 0.4 प्रतिशत टूटकर 17,245.65 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी सबसे अधिक 2.36 प्रतिशत नीचे आया. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर भी नुकसान में रहे.

Also Read: Share Market Updates: शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स में 835 अंकों की उछाल, निफ्टी 16,900 के पार

लाभ में रहे ये शेयर

इस रुख के उलट डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा स्टील, आईटीसी और पावरग्रिड लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘हाल की तेजी के बाद निवेशक सतर्कता का रुख अपना रहे हैं. आपूर्ति संबंधी बाधाओं के कारण मुद्रास्फीति दबाव के चलते उतार-चढ़ाव की स्थिति फिर बन रही है. कच्चे माल की लागत में लगातार वृद्धि और दुनिया के कई भागों में कोविड मामलों के कारण मांग में नरमी, युद्ध तथा जिंसों के ऊंचे दाम कमाई की वृद्धि को प्रभावित कर रहे हैं. इससे परिदृश्य नीचे जा सकता है.’

एशिया के अन्य बाजारों में रही बढ़त

पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को सेंसेक्स 696.81 अंक यानी 1.22 प्रतिशत चढ़कर 57,989.30 पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी 197.90 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,315.50 अंक रहा था. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त में रहे.

Also Read: लगातार 6 दिन से गिर रहे शेयर बाजार में अभी और आयेगी गिरावट, जानें जेफरीज ने क्या कहा

यूरोप के बाजारों में तेजी, ब्रेंट क्रूज 2.12 फीसदी उछला

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.12 प्रतिशत उछलकर 117.8 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को 384.48 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें