Share Market: शेयर बाजार में मचा हाहाकार! सेंसेक्स 314 अंक टूटा, निफ्टी 21,500 के नीचे हुआ बंद
Share Market Closing Bell: क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 313.90 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,186.86 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी फिसलकर 109.70 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21462.25 पर बंद हुआ.
Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में लागातार तीसरे दिन निराशा का दौर जारी रहा. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 313.90 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,186.86 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी फिसलकर 109.70 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21462.25 पर बंद हुआ. HDFC के तिमाही नतीजों के असर आज भी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर देखने के लिए मिला. पूरे दिन निफ्टी बैंकिंग में दबाव बना रहा. इसके अलावा मेटल और आईटी के शेयर भी दबाव में बंद हुए. जबकि, पूरे दिन फार्मा, रियल्टी, ऑटो इंडेक्स में हरियाली का दौर रहा. मगर, इनके शेयर भी गिरे हुए बाजार को उठाने में समर्थ नहीं हुए. बाजार बंद होने तक PSE और FMCG इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली.
Also Read: Stock to Watch: HDFC Bank, NHPC, Adani Enterprises, IndusInd Bank, BEL समेत इन शेयर पर होगी नजर, देखें लिस्टकैसा रहा बाजार का हाल
तीस शेयर वाले बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयरों में तेजी और 18 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 22 तेजी और 28 गिरकर बंद हुए. निफ्टी पर टॉप लूजर में LTIMindtree, HDFC Bank, NTPC, Titan Company और Asian Paints शामिल हुए. जबकि, Sun Pharma, Cipla, Tech Mahindra, Tata Motors और Axis Bank टॉप गेनर रहे.
कैसा था सुबह का बाजार
प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही. कारोबारियों का कहना है कि हालिया रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफा वसूली के चलते बाजार में कमजोरी है. इसके अलावा विदेशी कोषों की ताजा बिकवाली ने भी निवेशकों की भावना को खराब किया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 561.05 अंक गिरकर 70,939.71 पर पहुंच गया. निफ्टी 165.6 अंक टूटकर 21,406.35 पर था. सेंसेक्स मंगलवार को 73,427.59 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इसी दिन निफ्टी ने भी 22,124.15 के अपने उच्चतम स्तर को छुआ. इस तेजी के बाद बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.