Share Market: सप्ताह के पहले दिन मामूली तेजी के साथ शेयर बाजार बंद, निफ्टी 22,400 के पार, जानें डिटेल

Share Market Closing Bell: बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत यानी केवल 66.14 अंकों की तेजी के साथ 73,872.29 पर था. जबकि, निफ्टी 0.098 प्रतिशत यानी 21.85 अंकों की मामूली तेजी के साथ 22,400.25 पर बंद हुआ.

By Madhuresh Narayan | March 4, 2024 3:41 PM

Share Market Closing Bell: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ग्लोबल मार्केट में तेजी और जीडीपी के आंकड़ों का उत्साह देखने को मिला. बाजार मजबूती के साथ खुला. इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. हालांकि, दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद मार्केट में बिकवाली देखने को मिली. इसके बाद पूरे दिन मिलाजुला कारोबार होता रहा. हालाकिं बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत यानी केवल 66.14 अंकों की तेजी के साथ 73,872.29 पर था. जबकि, निफ्टी 0.098 प्रतिशत यानी 21.85 अंकों की मामूली तेजी के साथ 22,400.25 पर बंद हुआ.

Read Also: इस स्टॉक ने छह महीने में दिया 271% रिटर्न, अजय देवगन ने भी खरीद लिया एक लाख शेयर

‍bse sensex.

क्या रहा सेक्टरों का हाल

निफ्टी के सेक्टरों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, हेल्थ केयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर दबाव में बंद हुए. जबकि, बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फॉर्मा, प्राइवेट बैंक, रियलिटी और ऑयल एंड गैस में बेहतर कारोबार हुआ. हालांकि, बीमा से जुड़े शेयरों में उछाल देखने को मिला. बाजार में एनटीपीसी के स्टॉक में चार प्रतिशत से ज्यादा उछाल देखने को मिला, जो करीब 3.54 प्रतिशत यानी 12.10 रुपये की तेजी के साथ 353.85 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा बाजार में, एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो और डॉ रेड्डी के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, आयशर मोटर्स, जेएसडब्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई लाइफ, ब्रिटैनिया और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.

कैसा था सुबह का कारोबार

आज बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 177.73 अंक की बढ़त के साथ 73,983.88 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 22,440.90 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर कारोबार कर रहा था. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में था. वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट थी. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शनिवार को शुद्ध रूप से 81.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version