11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: बजट के दिन सेंसेक्स-निफ्टी निराश, बैंकिंग, पीएसयू और ऑटो के शेयर चढ़े

Share Market Closing Bell: तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 106.81 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,645.30 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 28.25 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 21697.45 के स्तर पर बंद हुआ.

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में निवेशक बजट के पहले से संभलकर कारोबार करते दिखे. मगर, बजट के बाद भी बड़ी घोषणा के अ‍भाव में बाजार में सुस्ती देखने को मिली. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 106.81 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,645.30 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 28.25 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 21697.45 के स्तर पर बंद हुआ. मार्केट में आज PSU बैंक इंडेक्स तेजी दिखी. वहीं, ऑटो, बैंकिंग, FMCG खरीदारी देखने को मिली. जबकि, मिडकैप इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी पर Maruti Suzuki, Cipla, Eicher Motors और Power Grid Corporation के शेयरों टॉप गेनर बने. जबकि, UltraTech Cement, L&T, Dr Reddy Laboratories, JSW Steel और Grasim Industries के शेयर टॉप लूजर में शामिल हुए.

Also Read: Paytm Share Price: पेटीएम का शेयर बेचने की मच गयी होड़, 20 प्रतिशत गिरा स्टॉक का भाव, जानें क्या है कारण
Undefined
Share market: बजट के दिन सेंसेक्स-निफ्टी निराश, बैंकिंग, पीएसयू और ऑटो के शेयर चढ़े 2

सेक्टर में दिखा मिलाजुला असर

बाजार में सेक्टरों में मिलाजुला असर देखने को मिला. बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और पावर सेक्टर में बढ़त देखने को मिली. वहीं, कैपिटल गुड्स, मेटल और रियल्टी इंडेक्स करीब 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ.

INDEX NAMELASTCHNG%CHNG
NIFTY BANK46188.65191.850.42
NIFTY AUTO19328.7101.550.53
NIFTY FINANCIAL SERVICES20516.6519.150.09
NIFTY FINANCIAL SERVICES 25/5022286.9-0.150
NIFTY FMCG55215.8144.40.26
NIFTY IT36534.55-103.85-0.28
BSE SENSEX71752.11-106.81-0.15
BSE SENSEX 5022769.07-33.06-0.15
BSE SENSEX Next 5067096.96136.040.2
BSE 10022509.19-19.37-0.09

कैसा था सुबह का कारोबार

अंतरिम बजट से पहले घेरलू बाजारों के बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू करने के बाद उतार-चढ़वा आया. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 248.4 अंक चढ़कर 72,000.51 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 62.65 अंक बढ़कर 21,788.35 अंक पर रहा. अंतरिम बजट से पहले हालांकि दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव आया और वे ऊंचे तथा निचले स्तर के बीच कारोबार करते रहे. सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, बजाज फिनसर्व और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें