Share Market: ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में लौटी हरियाली, IT, ऑटो और मेटल सेक्टर में खरीदारी
Share Market Opening: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बड़ी गिरावट के बाद, आज मार्केट में हरियाली देखने को मिल रही है. आईटी, मेटल और ऑटो सेक्टर में खरीदारी हो रही है. हालांकि, हालांकि, विश्लेषकों ने कहा कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले निवेशक सतर्कता का रुख अपना रहे हैं.
Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच, भारतयीय शेयर बाजार आज प्री-ओपनिंग में हरे निशान के साथ खुला. हालांकि, विश्लेषकों ने कहा कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले निवेशक सतर्कता का रुख अपना रहे हैं. इस बीच, सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत यानी 215.35 अंक चढ़कर 72,227.40 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.29 प्रतिशत यानी 64.30 अंकों की बढ़त के साथ 21,881.75 पर है. अभी बाजार में 2643 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे हैं. इसमें से 1830 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, 694 कंपनियों के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है. 119 कंपनियों शेयर भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. इस दौरान IT, ऑटो और मेटल सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है.
कैसा है सेंसेक्स निफ्टी का हाल
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर छह कंपनियां नुकसान में कारोबार कर रही हैं. जबकि, 24 कंपनियों के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सेक्टर, आईटी, पीएसयू बैंक, रियलिटी और ऑयल एंड गैस में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, एफएमसीजी, मेटल, फॉर्मा और हेल्थ केयर में गिरावट देखने को मिल रही है.
कैसा था कल बाजार का हाल
शेयर बाजार में निवेशकों को कल 4.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 736.37 अंक या 1.01 प्रतिशत टूटकर 72,012.05 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 815.07 अंक टूटकर 71,933.35 अंक पर आ गया था. शेयर बाजार में गिरावट से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,86,777.98 करोड़ रुपये घटकर 3,73,92,545.45 करोड़ रुपये रह गया था. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बैंक ऑफ जापान (बीओजे) के 17 साल बाद ब्याज दरें बढ़ाने के फैसले के बाद एशियाई बाजारों की धारणा प्रभावित हुई थी. सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर 4.03 प्रतिशत गिर गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 238.25 अंक यानी 1.08 प्रतिशत गिरकर 21,817.45 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी के 50 शेयरों में 41 शेयर नुकसान में रहे थे.
Also Read: टाटा संस टीसीएस में बेच रही हिस्सेदारी, जानें स्टॉक में क्या दिखा एक्शन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.