Share Market: भारतीय शेयर बाजार की सपाट चाल, सेंसेक्स में दिखी केवल 69 अंकों की तेजी, निफ्टी भी सुस्त

Share Market Opening: सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.096 प्रतिशत यानी 69.50 अंकों की मामूली तेजी के साथ 72,374.38 पर कारोबार करता हुआ दिख रहा है. जबकि, निफ्टी 0.036 प्रतिशत यानी केवल आठ अंकों की तेजी के साथ 21,959.15 पर बना हुआ था.

By Madhuresh Narayan | February 29, 2024 9:54 AM
an image

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन एक बार फिर से सपाट चाल देखने को मिल रही है. सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.096 प्रतिशत यानी 69.50 अंकों की मामूली तेजी के साथ 72,374.38 पर कारोबार करता हुआ दिख रहा है. जबकि, निफ्टी 0.036 प्रतिशत यानी केवल आठ अंकों की तेजी के साथ 21,959.15 पर बना हुआ है. सेंसेक्स पर तीस में से 16 कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, 14 कंपनियों के शेयर में नुकसान में हैं. आज रिलायंस, मारुति, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा बाजार में टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, हिंदुस्तान यूनिलिवर, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.

Read Also: कोल इंडिया और भेल के बीच हुई बड़ी डील, आज शेयरों में दिखेगा एक्शन

Share market: भारतीय शेयर बाजार की सपाट चाल, सेंसेक्स में दिखी केवल 69 अंकों की तेजी, निफ्टी भी सुस्त 2

क्या है सेक्टरों का हाल

निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टरों में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. एफएमसीजी सेक्टर करीब 156 अंक टूट गया, जबकि, बैंक निफ्टी 147 अंक फिसल गया है. इसके अलावा, फाइनेंशियल सर्वि, आईटी, फॉर्मा और प्राइवेट बैंक आदि सेक्टरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी पर ऑटो, मेटल और ऑयल एंड गैस में बेहद हल्की तेजी देखने को मिल रही है.

कैसा था कल का बाजार

शेयर बाजारों में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 790 अंक गिर गया. एनएसई निफ्टी भी 22,000 अंक से नीचे फिसल गया. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया था. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 790.34 अंक यानी 1.08 प्रतिशत टूटकर 72,304.88 अंक पर बंद हुआ था. जो कारोबार के दौरान एक समय यह 872.93 अंक तक लुढ़क गया था. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 247.20 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,951.15 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी के 46 शेयर नुकसान में जबकि चार लाभ में रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version