Share Market: पाताल में पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 361 अंक टूटा, आईटी और बैंक के स्टॉक फिसले
Share Market: क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत यानी 361.64 अंक गिरकर 72,470.30 पर था. जबकि, निफ्टी 0.34 प्रतिशत यानी 75.90 अंक गिरकर 22,020.85 पर बंद हुआ. बैंकिंग और आईटी सेक्टर में बड़ी बिकवाली देखने को मिली.
Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में आज सुस्ती देखने को मिली. प्री-ओपनिंग में कमजोर पड़ा बाजार पूरे दिन जूझता रहा. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत यानी 361.64 अंक गिरकर 72,470.30 पर था. जबकि, निफ्टी 0.34 प्रतिशत यानी 75.90 अंक गिरकर 22,020.85 पर बंद हुआ. बैंकिंग और आईटी सेक्टर में बड़ी बिकवाली देखने को मिली. बाजार में आज 4079 कंपनियां कारोबार कर रही थी. इसमें से 2479 कंपनियों के स्टॉक में लाल रंग लगा दिखा. जबकि, 1463 कंपनियों के स्टॉक में तेजी रही. वहीं, 137 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
कैसा रहा सेंसेक्स निफ्टी का हाल
बीएसई पर तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर दस कंपनियां लाभ में कारोबार करती हुई बंद हुई जबकि, 20 कंपनियां नुकसान में बंद हुई. निफ्टी पर बैंक 269 अंक टूटा. जबकि, आईटी में 223 अंकों की गिरावट देखने को मिली. कारोबार के दौरान एफएमसीजी सेक्टर ने रिकवरी की पूरी कोशिश की हालांकि, 85 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा, मेटल, रियलिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑलय एंड गैस सेक्टर में हल्की तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, ब्रिटेनिया, अदाणी पोर्ट्स, एलएंडटी और एनटीपीसी के स्टॉक टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स और विप्रो के स्टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.
Also Read: भारती हेक्सकॉम ने आईपीओ के लिए जारी किया प्राइस बैंड, पैसा लगाने से पहले जान लें डिटेल
कैसा था सुबह का बाजार
लंबी छुट्टी के बाद खुले भारतीय शेयर बाजार में विदेशी कोषों की निरंतर निकासी और अमेरिकी बाजारों में कमजोर रुख के बीच घरेलू सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी में गिरावट देखने को मिली. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 468.91 अंक गिरकर 72,363.03 पर पहुंच गया था. एनएसई निफ्टी 149.2 अंक फिसलकर 21,947.55 पर रहा था. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.