Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज सुस्ती का दौर देखने को मिल रही है. बाजार में छायी मायूसी के बीच सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत यानी 158.39 अंक टूटकर 73,713.90 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.18 प्रतिशत यानी 39.30 अंकों की गिरावट के साथ 22,366.30 पर दिख रहा है. तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 13 कंपनियां मात्र हरे के निशान के साथ कारोबार कर रही हैं. जबकि, 17 कंपनियों में लाल का निशान लगा हुआ है. टाटा मोटर्स के डीमर्जर की खबर के बाद कंपनी के शेयर में 4.48 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स पर टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और एनटीपीसी शामिल है. जबकि, टॉप लूजर की श्रेणी में टीसीएस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई, इफोसिस और रिलायंस शामिल है.
Read Also: इस छोटू स्टॉक ने मचा दिया धमाल, निवेशकों को दिया 393% का बंपर रिटर्न
सेक्टरों का क्या है हाल
निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टरों में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. ऑटो, पीएसयू बैंक, रियलिटी, हेल्थ केयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा, बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फॉर्मा और प्राइवेट बैंक में दबाव दिख रहा है. बाजार में सबसे ज्यादा कमजोरी आईटी के शेयरों में देखने को मिल रही है.
कैसा था कल का बाजार
शेयर बाजारों में सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. मूडीज के 2024 के लिए आर्थिक वृद्धि अनुमान बढ़ाये जाने के बीच ऊर्जा और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी बनी रही. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 66.14 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 73,872.29 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, यह एक समय 183.98 अंक तक उछल गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27.20 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर 22,405.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह अपने अबतक के उच्चतम स्तर 22,440.90 अंक तक चला गया था. लगातार चार सत्रों से जारी तेजी में सेंसेक्स 1,567 अंक यानी 2.15 प्रतिशत जबकि निफ्टी 454 अंक यानी करीब दो प्रतिशत मजबूत हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.