Share Market: शेयर बाजार में फिर हावी हुआ बिकवाली, दिन के ऊपरी स्तर से पाताल में गिरा सेंसेक्स-निफ्टी
Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में आज उठा-पटक का दौर देखने को मिला. दिन के ऊपरी स्तर से बाजार फिसल गया. बाजार में बिकवाली हावी हो गया. बैंक, एफएमसीजी और फार्मा स्टॉक्स तेजी से लुढ़क गए. हालांकि, एशियाई बाजारों में जापान का निक्की225, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में थे.
Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों के बाद आज मार्केट प्री-ओपनिंग में हरे के निशान के साथ खुला. बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में सुबह जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. ऑटो, मेटल और सरकारी बैंकिंग शेयरों में तेजी से घरेलू बाजार में तेजी रही. मगर, बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचने के बाद बिकवाली का शिकार हो गए. बैंक, एफएमसीजी और फार्मा स्टॉक्स तेजी से लुढ़क गए. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत यानी 454.69 अंक टूटकर 72,488.99 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.69 प्रतिशत 152.05 अंक गिरकर 21,995.85 पर बंद हुआ. आज बाजार में 3922 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे थे. इसमें 1823 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. जबकि, 1975 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में बंद हुए. 124 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला.
कैसा था सेंसेक्स और निफ्टी पर कारोबार
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर केवल तीन कंपनियों के स्टॉक लाभ में बंद हुए. जबकि, 27 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिला. निफ्टी पर बाजार बंद होने तक सभी सेक्टरों में लाल का निशान देखने को मिला. निफ्टी एफएमसीजी 540 अंक टूट गया. जबकि, निफ्टी बैंक 388 अंक टूट गया. इसके अलावा, कंज्यूमर ड्यूरेबल 249 अंक, ऑयल एंड गैस 118 अंक और ऑटो 172 अंक तक टूट गया. निफ्टी पर भारती एयरटेल, पावरग्रिड, बजाज ऑटो, हिंडाल्को और इफोसिस के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, अपोलो हॉस्पिटल, टाइटन, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, कोल इंडिया और अदाणी एंटरप्राइज के स्टॉक टॉप लूजर में शामिल हुए.
Also Read: 18 रुपये वाले स्टॉक की कीमत पहुंच गयी 800 के पार, तीन साल में निवेशक बन गए करोड़पति
कैसा था सुबह का कारोबार
एशियाई बाजारों में तेजी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में तेजी देखने को मिली. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 310.82 अंक चढ़कर 73,254.50 अंक पर देखने को मिलेगा. एनएसई निफ्टी 122.75 अंक बढ़कर 22,270.65 अंक पर रहा था. बीएसई में पिछले तीन दिन में 2,094.47 अंक या 2.79 प्रतिशत की गिरावट आई है. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की225, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में थे. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.29 प्रतिशत चढ़कर 87.54 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.