Share Market: भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरूआत, प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी टूटा, जानें मार्केट का हाल
Share Market Opening: सेंसेक्स 0.049 प्रतिशत यानी 35.37 अंक गिरकर 72,587.73 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.054 प्रतिशत यानी 11.90 अंक टूटकर 22,043.15 पर दिख रहा है.
Share Market Opening: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरूआत हुई है. प्रीओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिर गया है. हालांकि, ग्लोबल मार्केट में गिफ्ट निफ्टी 70 अंक ऊपर कारोबार करता दिख रहा है. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.049 प्रतिशत यानी 35.37 अंक गिरकर 72,587.73 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.054 प्रतिशत यानी 11.90 अंक टूटकर 22,043.15 पर दिख रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में 15 कंपनियों के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. इस इंडेक्स पर एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टीसीएस, एल एंड टी और विप्रो के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए हैं. जबकि, एशियन पेंट, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए हैं.
Read Also: केके बिड़ला की शुगर कंपनी का मुनाफा 3 महीने में 77% बढ़ा, आज स्टॉक में भी घुल सकती है मिठास
सेक्टरों का क्या है हाल
निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टरों में लाल का निशान दिख रहा है. पीएसयू बैंक 0.81 प्रतिशत यानी 58.15 अंक टूटकर 7,085.60 पर दिख रहा है. इसके साथ ही, बैंक, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, फॉर्मा और ऑयल एंड गैल में गिरावट देखने को मिल रहा है. निफ्टी प्राइवेट बैंक में गिरावट देखने को मिल रही है. ऑटो, आईटी, मेटल और रियलिटी सेक्टरों में हरे रंग के साथ कारोबार हो रहा था. बाजार में मिडकैप और स्मॉल कैप भी दबाव में दिख रहे हैं.
कैसा था कल का बाजार
शेयर बाजारों में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 434 अंक टूट गया. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच कारोबार समाप्ति से पहले मुनाफावसूली से बाजार नुकसान में रहा. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान मजबूत रहा लेकिन अंत में 434.31 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,623.09 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 72,450.56 अंक के निचले स्तर तक आ गया था. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141.90 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,055.05 अंक पर बंद हुआ. पचास शेयरों पर आधारित निफ्टी मंगलवार को मजबूत होकर 22,196.95 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में 20 नुकसान में रहीं. वहीं निफ्टी के 37 शेयर नुकसान में रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.