26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: छुट्टी के बाद सुस्त पड़ा बाजार, सेंसेक्स 210 अंक फिसला, निफ्टी भी लाल

Share Market: सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत यानी 210.6 अंक टूटकर 72,621.34 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.67 प्रतिशत यानी 148.85 अंक गिरकर 21,947.90 पर है. मार्केट में सबसे ज्यादा गिरावट एफएमसीजी सेक्टर में देखने के लिए मिल रहा है जो 0.54 प्रतिशत यानी 291.65 अंक टूट गया है.

Share Market: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के लंबी छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार सुस्त पड़ गया. गिफ्ट निफ्टी के 55 अंकों की बढ़ के संकेत के बीच बाजार प्री-ओपनिंग में टूट गया. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत यानी 210.6 अंक टूटकर 72,621.34 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.67 प्रतिशत यानी 148.85 अंक गिरकर 21,947.90 पर है. मार्केट में सबसे ज्यादा गिरावट एफएमसीजी सेक्टर में देखने के लिए मिल रहा है जो 0.54 प्रतिशत यानी 291.65 अंक टूट गया है. बाजार में अभी 3101 कंपनियों के शेयर कारोबार कर रहे हैं. इसमें से 1383 कंपनियों के स्टॉक में कमजोरी देखने को मिल रही है. वहीं, 1497 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, 221 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है.

Sensex1 4
Bse sensex.

Also Read: इस चवन्नी स्टॉक ने निवशकों को बना लिया दिवाना, पांच सालों में दिया 1183 प्रतिशत का रिटर्न

क्या है सेक्टरों का हाल

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 12 कंपनियों के स्टॉक लाभ में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 18 कंपनियां नुकसान में हैं. वहीं, निफ्टी पर मेटल और ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टरों में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, पावरग्रिड, ब्रिटेनिया, भारती एयरटेल और सिप्ला के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए हैं.

क्या है एक्सपर्ट की राय

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि छुट्टियों की वजह से इस सप्ताह में कारोबार की मात्रा कम रहेगी. हालांकि, वित्त वर्ष का अंतिम सप्ताह होने तथा वायदा एवं विकल्प खंड में निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 188.51 अंक या 0.25 प्रतिशत के लाभ में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.4 अंक या 0.33 प्रतिशत चढ़ गया था. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि यह सप्ताह कम कारोबारी सत्रों का है. डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े और अन्य प्रमुख आर्थिक आंकड़े बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे. विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों की निगाह वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव पर भी रहेगी. मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि मुद्रा के स्तर में तेज गिरावट के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा शेयरों की बिकवाली यह संकेत दे रही है कि शेयर बाजारों के लिए आगे की राह कठिन हो सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें