20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market Special Session: आज भी खुलेगा शेयर बाजार, ‍BSE-NSE पर होगी स्पेशल ट्रेडिंग, जानें क्या है तैयारी

Share market special Session: विशेष कारोबारी सत्र के दौरान लेनदेन को प्राथमिक साइट (PR) से आपदा बहाली (DR) साइट पर स्थानांतरित करके उसकी कार्यप्रणाली को जांचा जाएगा. दोनों शेयर बाजारों में दो सत्र आयोजित होंगे.

Share Market Special Session: भारतीय शेयर बाजार में आमतौर पर शनिवार को छुट्टी होती है. मगर आज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बड़े व्यवधान या नाकामी से निपटने की अपनी तैयारी को परखने के लिए इक्विटी एवं इक्विटी डेरिवेटिव खंड में विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन कर रही है. विशेष कारोबारी सत्र के दौरान लेनदेन को प्राथमिक साइट (PR) से आपदा बहाली (DR) साइट पर स्थानांतरित करके उसकी कार्यप्रणाली को जांचा जाएगा. आमतौर पर प्राथमिक साइट पर किसी बड़े व्यवधान या विफलता की स्थिति में कारोबार जारी रखने के लिए डीआर साइट पर स्थानांतरित कर दिया जाता है. दोनों शेयर बाजारों में दो सत्र आयोजित होंगे. पहला सत्र पीआर पर सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा सत्र डीआर साइट पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा.

Read Also: गुजरात की नमकीन बनाने वाली कंपनी लेकर आ रही आईपीओ, जानें प्राइस बैंड, GMP और डिटेल

सेबी से चर्चा के बाद लिया गया फैसला

Share Market Special Session के दौरान सभी प्रतिभूतियों (डेरिवेटिव उत्पाद वाली प्रतिभूतियों समेत) का अधिकतम मूल्य दायरा पांच प्रतिशत होगा. वहीं पहले से ही दो प्रतिशत या उससे कम मूल्य दायरे में मौजूद प्रतिभूतियां अपने बैंड में ही उपलब्ध रहेंगी. यह सत्र बाजार नियामक सेबी और उनकी तकनीकी सलाहकार समिति के साथ चर्चाओं के बाद आयोजित किया जा रहा है. इसका मकसद बाजार बुनियादी ढांचा संस्थानों की तैयारियों का आकलन करना है ताकि उन्हें किसी भी अप्रत्याशित घटना को संभालने लायक बनाया जा सके.

इन बात का रखे ध्यान

लाइव ट्रेडिंग सेशन में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इस दौरान स्पेशल सेशन में सिक्योरिटीज के लिए अपर और लोअर सर्किट की सीमा 5 फीसदी तक होगी. इस दौरान ऐसे स्टॉक भी शामिल होंगे जो F&O सेगमेंट में कारोबार करते हैं. जिन सिक्योरिटी में पहले से 2 फीसदी की ऊपरी और निचली सर्किट सीमा है, उनमें 2 फीसदी की सीमा जारी रहेगी. ये उपाय अत्यधिक अस्थिरता को रोकता है और लाइव ट्रेडिंग सत्र के दौरान बाजार में स्थिरता बनाए रखता है.

20 जनवरी को भी खुला था बाजार

इससे पहले विशेष सत्र का आयोजन 20 जनवरी को किया जाना था. मगर 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कारण बाजार को बंद करके, 20 जनवरी को ही फूल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन कर दिया गया. इसके साथ ही, 22 जनवरी को शेयर बाजार बंद था. इस दिन दो ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया जाना था. पहला स्पेशल सेशन 45 मिनट और दूसरा ट्रेडिंग सेशन 60 मिनट का था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें