Share Market: घरेलू बाजार में फिर दिखी बिकवाली, ईरान-इजरायल टेंशन की भेंट चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 341 अंक टूटा
Share Market Opening: ईरान-इजरायल टेंशन का असर एशिया के लगभग सभी स्टॉक मार्केट पर देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजार में भी आज बिकवाली हावी दिख रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी प्री ओपनिंग में भी धड़ाम से गिर गए. इस बीच रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है.
Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों और ईरान-इजरायल टेंशन के कारण भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बिकवाली हावी है. इसके कारण प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली. जबकि, सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.46 प्रतिशत यानी 341 अंक टूटकर 73,058.68 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 0.42 प्रतिशत यानी 94.45 अंक गिरकर 22,178.05 पर दिख रहा था. हालांकि, इस बीच मिडकैप 3.09 अंकों की मामूली तेजी के साथ 40,296.81 पर दिख रहा है. वहीं, स्मॉल कैप 185.90 अंकों की तेजी के साथ 45,352.77 पर कारोबार करता दिख रहा है. अभी बाजार में 2764 कंपनियां कारोबार कर रही हैं. इसमें 925 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. जबकि, 1734 कंपनियों के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे हैं. 105 कंपनियों के शेयर के भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है.
कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी पर कारोबार
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर आज सुबह नौ कंपनियों के स्टॉक में हरियाली देखने को मिल रही है. जबकि, 21 कंपनियों के स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी पर ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टरों में लाल का निशान लगा दिख रहा है. बैंक निफ्टी 372 अंक जबकि, आईटी 349 अंक गिरा हुआ दिख रहा है. आज निफ्टी पर आयशर मोटर्स, ओएनजीसी, हीरो मोटर्स कॉर्प, मारुति, नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाइटन के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इ्फोसिस, श्रीराम फाइनेंस और कोटक बैंक के स्टॉक टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए.
Also Read: भारत की सबसे सस्ती फ्लाइट! केवल 150 रुपये में करें हवाई यात्रा, जानें कहां इतना सस्ता हुआ टिकट
कैसा था कल का बाजार
भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन भी बाजार में बिकवाली हावी रहा. ईरान-इजरायल टेंशन ने पूरे एशिया के निवेशकों के सेंटिमेंट को बिगाड़ दिया. इसके कारण, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और यह 845.12 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,399.78 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 929.74 अंक तक लुढ़क गया था. इस गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,18,953.97 करोड़ रुपये गिरकर 3,94,48,097.90 करोड़ रुपये रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.