Share Market today 09 September: भारी गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 220 अंको की गिरावट

आज बुधवार 9 सितंबर (09 September) को कारोबारी सप्ताह के तीसर दिन भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज की शुरूआती कारोबार में बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 220.67 अंको क गिरावट के साथ 38,144. 71 अंक पर खुला. जबकी एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (nifty) 98.75 अंको की गिरावट के साथ 11,218. 60 अंक पर खुला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2020 10:20 AM

आज बुधवार 9 सितंबर (09 September) को कारोबारी सप्ताह के तीसर दिन भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज की शुरूआती कारोबार में बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 220.67 अंको क गिरावट के साथ 38,144. 71 अंक पर खुला. जबकी एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (nifty) 98.75 अंको की गिरावट के साथ 11,218. 60 अंक पर खुला.

इससे पहले सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 51.88 अंक गिरकर 38,365.35 अंक पर बंद हुआ था. जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,317.35 अंक पर बंद हुआ था.

आज इन शेयरों में है तेजी

एचडीएफसी लाइफ, अपोलो टायर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, हीरो मोटोकॉर्प, एस्कॉर्ट्स, भारती एयरटेल, यूनाइटेड स्प्रिट्स, एशियन पेंट्स, सिप्ला, अपोलो हास्पिटल, रिलायंस, टोरेंट फार्मा, अमारा राजा बैट्री, डॉ रेड्डीज लैब्स, अडानी इंटरप्राइजेज, मैक्स फाइनेंशियल, भारत इलेक्ट्रिक के शेयर्स में मजबूती देखी जा रही है. इनमें मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

इन शेयर्स में आयी गिरावट

आज के शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया, एसबीआई, भारत फोर्ज, वोडाफोन आइडिया, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, जिंदल स्टील, एनएमडीसी, सेल, यूपीएल, टाटा स्टील, हिंडाल्को, कंटेनर कॉर्पोरेशन, वेदांता,श्रीराम ट्रांसपोर्ट, सन टीवी नेटवर्क, नाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती इंफ्राटेल, टाटा केमिकल्स, केनरा बैंक, भेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अशोक लीलेंड, एचपीसीएल, हेवेल्स इंडिया, आरबीएल बैंक, टाटा मोटर्स, एल एंड टी फाइनेंस, बजाज ऑटो, आईटीसी, पीएनबी, आईओसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर में गिरावट आयी. इनके शेयर्स में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

मार्केट एक्सपर्ट्स की माने तो एसजीएक्स निफ्टी कमजोर हो रहा है. इसके कारण निफ्टी और बैंक निफ्टी में और भी गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही निफ्टी कुछ और अंक नीच गिर सकता है.

Posted By : Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version