12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कच्चे तेल की कीमतों में उबाल से शेयर बाजारों ने शुरुआती लाभ गंवाया, सेंसेक्स 571 अंक लुढ़का

share market update: सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एचसीएल टेक्नोलॉजीज नुकसान में रहे. इसके उलट सन फार्मास्युटिकल्स, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाइटन और एनटीपीसी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

share market update: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सके. मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए. रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine Crisis) के बीच कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने बाजार को प्रभावित किया.

169.45 अंक लुढ़का निफ्टी

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 571.44 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,292.49 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 634.85 अंक यानी 1.09 प्रतिशत लुढ़ककर 57,229.08 अंक तक आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 169.45 अंक यानी 0.98 प्रतिशत टूटकर 17,117.60 अंक पर बंद हुआ.

इन शेयरों में देखी गयी तेजी

सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एचसीएल टेक्नोलॉजीज नुकसान में रहे. इसके उलट सन फार्मास्युटिकल्स, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाइटन और एनटीपीसी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

Also Read: Share Market News: रूस-यूक्रेन युद्ध, चीन में कोविड की स्थिति से तय होगी शेयर बाजारों की दिशा
कच्चे तेल की वजह से घरेलू बाजार में बिकवाली

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘रूस-यूक्रेन के बीच तनाव में कोई महत्वपूर्ण सुधार नहीं होने तथा खाड़ी क्षेत्र में अनिश्चितता से कच्चे तेल के दाम में तेजी आयी. इसके कारण घरेलू बाजार में हाल की मजबूती के बाद बिकवाली की गयी.

FII का बाजार में लौटना सकारात्मक संकेत

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का बाजार में लौटना घरेलू शेयर बाजारों के लिए सकारात्मक है. लेकिन, थोक ग्राहकों के लिए डीजल के दाम में बढ़ोतरी तथा मुद्रास्फीति दबाव का घरेलू बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव है.’ एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली बढ़त में रहा, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में नुकसान रहा.

Also Read: शेयर बाजारों में पांच दिन से जारी तेजी पर विराम, निवेशकों की पूंजी 2.61 लाख करोड़ रुपये घटी
विदेशी निवेशकों ने 2,800.14 करोड़ के शेयर खरीदे

जापान का बाजार अवकाश के कारण बंद था. अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.53 प्रतिशत उछलकर 111.5 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने बृहस्पतिवार को 2,800.14 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. शुक्रवार को होली के अवसर पर शेयर बाजार बंद था.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें