Share Market: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 142 अंक टूटा, निफ्टी भी लाल

Share Market Opening: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है. इससे पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार में भी गिरावट देखने को मिली थी. बताया जा रहा है कि बढ़ती बॉन्ड यील्ड का बाजार के मूड पर असर देखने को मिला. दूसरी तरफ, गिफ्टी निफ्टी भी सुबह से सुस्ती का संकेत दे रहा था.

By Madhuresh Narayan | April 2, 2024 9:33 AM
an image

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के बीच, भारतीय शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में धीमा दिखा. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत यानी 142.34 अंक गिरकर 73,872.21 कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.15 प्रतिशत यानी 33.05 अंक गिरकर 22,428.95 पर दिख रहा है. दूसरी तरफ, अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले जुले एक्शन के बीच सुस्ती के साथ बंद हुआ था. बढ़ती बॉन्ड यील्ड का बाजार के मूड पर असर देखने को मिला. दूसरी तरफ, गिफ्टी निफ्टी भी सुबह से सुस्ती का संकेत दे रहा था. आज बाजार में 2740 कंपनियों के शेयर कारोबार कर रहे हैं. इसमें से 1745 कंपनियों के स्टॉक लाभ में कारोबार करते दिख रहे हैं. जबकि, 884 कंपनियों के स्टॉक में कमजोरी देखने को मिल रही है. वहीं, 111 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है.

Bse sensex.

सेंसेक्स-निफ्टी पर कंपनियों का क्या है हाल

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर केवल दस कंपनियों में लाभ दिख रहा है. जबकि, 20 कंपनियों के स्टॉक में नुकसान देखने को मिल रहा है. वहीं, निफ्टी पर मिलाजुला कारोबार दिख रहा है. कंज्यूमर ड्यूरेबल को छोड़कर किसी सेक्टर में खास बढ़त नहीं दिख रही है. वहीं, दूसरी तरफ फिर से आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी पर अदाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, कोल इंडिया, ओएनजीसी और टाटा स्टील के स्टॉक टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, आईसीआईसीआई, सिप्ला, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, सन फॉर्मा और आयशर मोटर्स के स्टॉक टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए.

Also Read: वरिष्ठ नागरिकों के टिकट पर छूट खत्म कर रेलवे ने की 5800 करोड़ की कमाई, जानें कैसे मिली जानकारी

कैसा था कल का बाजार

सोमवार को नये वित्त वर्ष के पहले दिन की शुरुआत मजबूत रही और बीएसई सेंसेक्स 363 अंक के लाभ में रहा. कारोबार के दौरान एक समय दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये थे. एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख तथा विदेशी पूंजी प्रवाह के साथ घरेलू बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली थी. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 363.20 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,014.55 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान, एक समय यह 603.27 अंक चढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर 74,254.62 अंक तक चला गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 135.10 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,462 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 203.05 अंक चढ़कर 22,529.95 के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था. रियल्टी और धातु शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा जबकि दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) तथा वाहन शेयरों का कारोबार हल्का रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version