19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market News: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, जानें बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयर का हाल

Share Market News: सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 462.65 अंक का उछाल दर्ज किया गया है. 0.78 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी थी.

सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 462.65 अंक का उछाल दर्ज किया गया है. 0.78 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी थी. इसके साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 59,652.38 के स्तर पर खुला है.

अगर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की बात करें तो इसमें 32.90 अंक का उछाल या 0.75 फीसद की तेजी दर्ज की गयी है. निफ्टी 17,778.90 के स्तर पर है. शुरुआती कारोबार में 1494 की तेजी दर्ज की गयी है. 252 शेयर में गिरावट दर्ज की गीय है वहीं 63 शेयर ऐसे में जिसके कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बीते सप्ताह 1,282.89 अंक या 2.13 फीसद की गिरावट आयी है.

बेहतर प्रदर्शन कर रहे शेयर

बेहतर प्रदर्शन कर रहे शेयर्स की बात करें तो यहां शेयर हरे निशान के साथ खुले हैं. जो शेयर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं उनमें भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इंफोसिस, एम एंड एम, एक्सिस बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, सन फार्मा,  टाइटन, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, एल एंड टी, कोटक बैंक और डॉक्टर रेड्डी के शेयर शामिल हैं जो बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

कल शेयर मार्केट का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है. शेयर बाजार में 88.86 अंक की बढ़त के साथ साथ 59,833.74 के स्तर पर खुला था. निफ्टी में कल का प्रदर्शन 47.20 अंकों (0.26 फीसदी) की तेजी के साथ 17,869.50 पर था.

आज भी बाजार अच्छे संकेते दे रहा है और संभव है कि बाजार कल से बेहतर ऊंचाई हासिल करे. हालांकि कल के सत्र की बेहतर शुरुआत के बाद शेयर बाजार दिन भर के उतार- चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ था. आज बाजार से बेहतर कारोबार की उम्मीद की जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें