12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजारों में पांच दिन से जारी तेजी पर विराम, निवेशकों की पूंजी 2.61 लाख करोड़ रुपये घटी

दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,067.07 अंक या 1.88 प्रतिशत के नुकसान से 55,418.95 अंक पर आ गया था. बाजार में कमजोर रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,61,145.72 करोड़ रुपये घटकर 2,51,66,630.06 करोड़ रुपये पर आ गया.

मुंबई: शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार गिरावट आयी और पिछले 5 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों की पूंजी 2.61 लाख करोड़ रुपये घट गयी. बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 709.17 अंक या 1.26 प्रतिशत टूटकर 55,776.85 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 1067.07 अंक टूटा

दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,067.07 अंक या 1.88 प्रतिशत के नुकसान से 55,418.95 अंक पर आ गया था. बाजार में कमजोर रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,61,145.72 करोड़ रुपये घटकर 2,51,66,630.06 करोड़ रुपये पर आ गया.

सेंसेक्स 709 अंक लुढ़का

वैश्विक स्तर पर बिकवाली के बीच शेयर बाजार के दोनों मानक सूचकांक बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए. यूक्रेन संकट के कारण उत्पन्न अनिश्चितताओं के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक से पहले निवेशकों ने जोखिम वाली संपत्तियों से दूरी बनायी.

Also Read: Share Market Updates: शेयर बाजार फिर धड़ाम, सेंसेक्स में 1000 अंक की गिरावट, निफ्टी भी फिसला
शुरुआत में 200 अंक से अधिक लाभ में था बाजार

कारोबारियों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट तथा विदेशी पूंजी की निकासी से भी धारणा प्रभावित हुई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक लाभ में था. लेकिन, बाद में इसमें गिरावट आयी. दोपहर के कारोबार में यह काफी नीचे चला गया. लेकिन अंत में यह 709.17 अंक यानी 1.26 प्रतिशत टूटकर 55,776.85 अंक पर बंद हुआ.

शेयर जो नुकसान में रहे

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 208.30 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,663 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील का शेयर 4.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में रहा. इसके अलावा टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और पावर ग्रिड भी नुकसान में रहे.

महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति हुए मजबूत

महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी 2.31 प्रतिशत तक मजबूत हुए. ये कंपनियां उन 75 कंपनियों के शामिल हैं, जिनके आवेदन को उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत मंजूरी मिली है. लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, टाइटन और भारती एयरटेल शामिल हैं.

Also Read: Share Market: मौद्रिक नीति में RBI के नरम रुख से शेयर बाजार को मिली रफ्तार, सेंसेक्स 460 अंक चढ़ा
बाजार के लिए झटका

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, ‘रूस पर गैस आयात की पाबंदी के साथ नये वित्तीय और व्यापार प्रतिबंधों से दुनिया के बाजारों में तेजी के रुख पर प्रतिकूल असर पड़ा है. यह युद्धविराम की उम्मीद में सुधर रहे बाजार के लिए झटका है…’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले दुनिया के अन्य प्रमुख बाजारों में भी गिरावट रही.’

फेडरल रिजर्व की बैठक कल

फेडरल रिजर्व की बुधवार को बैठक होगी. ऐसी संभावना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक बढ़ती मुद्रास्फीति को काबू में लाने को लेकर वर्ष 2018 के बाद पहली बार नीतिगत दरों में वृद्धि करेगा. ट्रेडिंगों के संस्थापक पार्थ न्यति ने कहा, ‘फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक से पहले कमजोर वैश्विक रुख और अमेरिका में बांड प्रतिफल बढ़ने के बीच घरेलू शेयर बाजारों में पांच दिन से जारी तेजी पर विराम लगा. बैठक के नतीजों की घोषणा बुधवार को होगी. रूस-यूक्रेन संकट के अलावा यह दूसरी महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिस पर बाजार प्रतिभागियों की नजर है.’

भारी नुकसान में रहा चीन का शंघाई कंपोजिट

एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट महामारी को काबू में लाने के लिए फिर लगाये गये ‘लॉकडाउन’ की चिंता के बीच भारी नुकसान में रहे. जापान के निक्की में मामूली तेजी रही. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को लेकर होने वाली बैठक से भी धारणा प्रभावित हुई है.

Also Read: Share Market News: रॉकेट की रफ्तार से बढ़े IRCTC के शेयर, मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार
कच्चा तेल 100 डॉलर पर पहुंचे

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 6.11 प्रतिशत लुढ़ककर 100.4 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 8 पैसे टूटकर 76.62 पर आ गयी. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 176.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

खुदरा महंगाई 8 माह के उच्च स्तर पर

इस बीच, सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में आठ महीने के उच्चस्तर 6.07 प्रतिशत पर पहुंच गयी. यह लगातार दूसरा महीना है, जब खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर है. वहीं कच्चे तेल और गैर-खाद्य पदार्थों के दाम में तेजी से थोक मुद्रास्फीति उछलकर 13.11 प्रतिशत पर पहुंच गयी. (एजेंसी)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें