14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: कंपनी को मिला 990 करोड़ का वर्क ऑडर, आसमान में पहुंच गया मल्टीबैगर Power Stock, जानें डिटेल

Share Market: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत 4650.15 रुपये पर पहुंच गया. दरअसल, एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी के द्वारा बताया गया कि उसे 990.60 करोड़ रुपये का 980 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का ठेका मिला है.

Share Market: अगर आप बाजार में किसी बेहतरीन स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो आपको रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कंपनियों के शेयर पर नजर रखनी चाहिए. ऐसी ही एक कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) के स्टॉक में आग लगी हुई है. पिछले कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर का भाव में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग और कीमत 52 हफ्तों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गयी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत 4650.15 रुपये पर पहुंच गया. दरअसल, एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी के द्वारा बताया गया कि उसे 990.60 करोड़ रुपये का 980 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का ठेका मिला है. गौरतलब है कि वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज एक मल्टीबैगर पावर स्टॉक (Multibagger Power Stock) है जिसने पिछले एक साल में निवेशकों को 667.49 प्रतिशत का धांसू रिटर्न दिया है.

Read Also: 20 रुपये शेयर प्राइस वाले कंपनी को मिला महिंद्र से करोड़ों का ठेका, शेयर में लगा अपर सर्किट

Waaree
Share market: कंपनी को मिला 990 करोड़ का वर्क ऑडर, आसमान में पहुंच गया मल्टीबैगर power stock, जानें डिटेल 2

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी शेयर प्राइस

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कंपनी के शेयर का भाव पांच प्रतिशत यानी 221 रुपये चढ़कर 4,650.15 रुपये पर पहुंच गया. जबकि, पिछले पांच दिनों में कंपनी ने निवेशकों को 22.64 प्रतिशत यानी 858.35 रुपये का रिटर्न दिया है. वहीं, एक महीने में कंपनी ने 54.55 प्रतिशत और छह महीने में 253.72 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में कंपनी ने निवेशकों को बोड़ी भरकर 667.49 प्रतिशत यानी 4,052.40 रुपये प्रति शेयर का रिटर्न दिया है. पिछले साल 21 फरवरी को कंपनी के शेयर का भाव 597.75 रुपये पर बंद हुआ था. जबकि, आज की कीमत 4,650 रुपये है.

क्या है कंपनी का प्रोफाइल


Waaree Renewable Technologies रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में अग्रणी है. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 158% बढ़कर 64.46 करोड़ रुपये है. जबकि, एक साल पहले कंपनी ने 24.98 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. एक्सचेंज को दी गयी जानकारी के अनुसार, दिसंबर तिमाही में कंपनी ने बंपर मुनाफा कमाया है. कंपनी का रेवेन्यू 338.37 प्रतिशत उछलकर 324.19 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, EBITDA 145.30 फीसदी बढ़कर ₹87.81 करोड़ रुपये रहा है. वर्तमान में कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को एक 980 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट के लिए टर्नकी आधार पर ठेका मिला है. कंपनी को प्लांट के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन तीनों काम करना है. इस ठेके की वैल्यू 990.60 करोड़ रुपये है. कंपनी को अपना काम केवल 12 महीनों में पूरा करना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें