Share Market: कमजोर बाजार में रिकवरी से मिली मामूली राहत, सेंसेक्स 73,876 पर बंद, निफ्टी में दिखी हल्की गिरावट
Share Market Closing Bell: क्लोजिंग बेल के वक्त सेंसेक्स 27.09 अंक चढ़कर 73,876.82 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 6.90 अंक गिरकर 22,446.40 पर बंद हुआ. आज बाजार में 3945 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे थे. इसमें 2763 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. जबकि, 1074 कंपनियों के शेयर में लाल का निशान दिखा.
Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मायूसी भरी रही. प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों टूट गए. हालांकि, सुबह 10 बजे के बाद बाजार रिकवरी मोड में दिखा. फिर 10.20 से 11 बजे तक बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. फिर इंडक्टिव क्लोजिंग शुरु होने से ठीक पहले सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर से गिर गए. क्लोजिंग बेल के वक्त सेंसेक्स 27.09 अंक चढ़कर 73,876.82 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 6.90 अंक गिरकर 22,446.40 पर बंद हुआ. आज बाजार में 3945 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे थे. इसमें 2763 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. जबकि, 1074 कंपनियों के शेयर में लाल का निशान दिखा. 108 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला. मिडकैप इंडेक्स में लगातार आठवे दिन तेजी देखने को मिली. शुगर, फर्टिलाइजर, शिपिंग, मेटल, ऑयल और गैस के स्टॉक में आज तेजी देखने को मिली.
कैसा रहा सेंसेक्स निफ्टी का हाल
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में 14 कंपनियां कारोबार करते हुए लाभ में बंद हुई. जबकि, 16 कंपनियों के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी पर क्लोजिंग तक सभी सेक्टरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा गिरावट 244.30 अंकों की एफएमसीजी सेक्टर में देखने को मिली. इसके अलावा, ऑटो, फॉर्मा, प्राइवेट बैंक, रियलिटी और हेल्थ केयर में गिरावट देखने को मिली. जबकि, आईटी और पीएसयू बैंकिंग में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और बजाज फाइनेंस के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डी, ब्रिटेनिया और कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए हैं.
Also Read: मैद्रिक समीक्षा की बैठक आज से शुरू, आपके ब्याज दरों पर होगा फैसला, जानें क्या हो सकता है बदलाव
कैसा रहा सुबह का कारोबार
कमजोर वैश्विक रुझानों, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी कोषों की निकासी के बीच घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 281.18 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 73,622.73 अंक पर आ गया थी. एनएसई निफ्टी 93.15 अंक या 0.41 प्रतिशत फिसलकर 22,360.15 अंक पर रहा था. एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे थे. अमेरिकी और यूरोपीय बाजार मंगलवार को मुख्यत: नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.