23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉकेट बने इन 5 कंपनियों के शेयर, दूसरी तिमाही के नतीजों से मिला तगड़ा सपोर्ट

Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. इसमें उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 388 फीसदी बढ़कर 176 करोड़ पर पहुंच गया.

Share Price: सितंबर 2024 में समाप्त हुई वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए 22 अक्टूबर 2024 को देश की कई नामी-गिरामी कंपनियों ने अपने-अपने नतीजे जारी किए. इसमें उन्हें मुनाफा हुआ. जिन कंपनियों ने दूसरी तिमाही के नतीजों में मुनाफा कमाया, बुधवार 23 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार में उनका शेयर रॉकेट की रफ्तार से तेज हो गया. बाजार खुलने के साथ ही उनके शेयरों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई. कई कंपनियों के शेयर 12% तक उछल गए. हालांकि, दोपहर 1 बजे के बाद उनकी इस तेजी में थोड़ी नरमी आई, लेकिन उनका मुनाफा कम नहीं हुआ. यहां पर हम कुल पांच कंपनियों के शेयरों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके शेयरों में तेजी दिखाई दी. इन कंपनियों में पेटीएम, कोफोर्ज लिमिटेड, जोमैटो, बजाज फाइनेंस और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शामिल हैं.

पेटीएम के शेयर में 10.28% बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड का शेयर स्टॉक मार्केट में मजबूत हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में दोपहर 1 बजे के बाद इसका शेयर 10.28% की तेजी के साथ 757.00 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की ओर से मंगलवार को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए गए थे, जिसमें उसे करीब 930 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

नतीजे के बाद 10.51% उछला कोफोर्ज का शेयर

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद कोफोर्ज लिमिटेड के शेयर में 10.51% तक उछाल आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में दोपहर 1 बजे के बाद इसका शेयर 7,518.50 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, सुबह के कारोबार में यह 12% तक उछलकर 7,632 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 9% बढ़कर 255.20 करोड़ रुपये हो गया. नतीजे जारी किए जाने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी आ गई है.

जोमैटो का मुनाफा बढ़ा तो शेयर मजबूत

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. इसमें उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 388 फीसदी बढ़कर 176 करोड़ पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 68.50 फीसदी बढ़कर 4799 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए 8500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी. इससे स्टॉक मार्केट में उसका शेयर मजबूत हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में दोपहर 1 बजे के बाद उसका शेयर 1.56% बढ़कर 260.35 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया.

5.76% उछला बजाज फाइनेंस का शेयर

दूसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद बजाज फाइनेंस के शेयर में 5.76% की तेजी आ गई. दोपहर 1 बजे के बाद एनएसई में इसका शेयर 7,062.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दिया. कंपनी ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें उसका शुद्ध मुनाफा करीब 13% बढ़कर 4000 करोड़ हो गया.

इसे भी पढ़ें: दिवाली से पहले चांदी ने रचा इतिहास, कीमत 1 लाख के पार, सोना में रिकॉर्ड उछाल

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर में 2.18% की तेजी

इसके अलावा, सितंबर 2024 महीने में समाप्त हुई दूसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर में 2.18% की तेजी देखी गई. एनएसई में दोपहर 1 बजे के बाद इसका शेयर 2.18% उछलकर 1,654.80 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया. कंपनी ने मंगलवार को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना होकर 47.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 18.6 करोड़ रुपये था.

इसे भी पढ़ें: देश में घटने वाले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? पेट्रोलिमय मंत्री ने कही बड़ी बात

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें