लक्ष्मी डेंटल के शेयर ने पहले ही दिन लगाई 29% की छलांग, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
Share Price: लिस्टिंग के पहले दिन लक्ष्मी डेंटल के शेयरों में 29% की उछाल आई और यह 550.65 रुपये पर बंद हुआ. इसके आईपीओ प्रदर्शन 3,026.49 करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन और सदस्यता विवरण के बारे में जानें.
Share Price: ऑर्बिमेड समर्थित लक्ष्मी डेंटल के शेयरों ने सोमवार 20 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद जोरदार प्रदर्शन किया. कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 427 रुपये से लगभग 29% की तेजी के साथ बंद हुआ, जिससे यह निवेशकों के लिए पहले दिन एक आकर्षक निवेश साबित हुआ.
बीएसई और एनएसई पर मजबूत लिस्टिंग
लक्ष्मी डेंटल के शेयर बीएसई पर 528 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, जो इश्यू से 23.36% अधिक था. दिन के कारोबार में यह शेयर 583.70 रुपये तक पहुंच गया, जो 36.37% की वृद्धि को दर्शाता है. कारोबार के अंत में बीएसई पर शेयर 28.65% की बढ़त के साथ 550.65 रुये पर बंद हुआ. एनएसई पर यह 542 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो इश्यू प्राइस से 26.63% अधिक था. कारोबार के अंत में यह 28.63% की वृद्धि के साथ 550.55 रुपये पर बंद हुआ.
कंपनी का बाजार मूल्यांकन और ट्रेडिंग वॉल्यूम
लक्ष्मी डेंटल का बाजार मूल्यांकन सूचीबद्धता के पहले दिन 3,026.49 करोड़ तक पहुंच गया. बीएसई पर कंपनी के 15.95 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. एनएसई पर 239.12 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ.
आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया
लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को निवेशकों से भारी समर्थन मिला. इस आईपीओ को अंतिम दिन 113.97 गुना अभिदान प्राप्त हुआ. आईपीओ में 138 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और प्रवर्तकों द्वारा 560 करोड़ रुपये के 1.31 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी. आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 407 रुपये से 428 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.
इसे भी पढ़ें: बिना रिजर्वेशन के भी इन 10 ट्रेनों से कर सकेंगे सफर, जानें रूट और किराया
निवेशकों के लिए आकर्षक रिटर्न
लक्ष्मी डेंटल का मजबूत प्रदर्शन निवेशकों के लिए आकर्षक साबित हुआ है. पहले दिन की 29% की वृद्धि से यह साबित होता है कि कंपनी में निवेशकों का भरोसा मजबूत है. शेयर बाजार में इसकी शानदार शुरुआत कंपनी की भविष्य की संभावनाओं और निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें: फिल्म शोले 1975 में 3 करोड़ में बनी थी, 2025 में बने तो कितना होगा खर्च
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.