Share price: मोहर्रम की छुट्टी के बाद गुरुवार 18 जुलाई 2024 को भारतीय शेयर बाजार नया कारोबारी दिन के लिए खुल गया है. भारतीय शेयर बाजार आज लाल निशान के साथ गिरावट में खुला है. अभी बाजार थोड़ा संभला हुआ नजर आ रहा है. शेयर बाजार के कुछ सेक्टर को छोड़ कर सभी सेक्टरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. निफ्टी 50 अभी 0.14% की हल्की बढ़त के साथ 24,644.90 के आसपास कारोबार कर रहा है. बीएसई सेंसेक्स आज थोड़ी गिरावट के साथ खुला था और अभी 80,827.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अभी बाजार में ऑयल एवं गैस, आईटी, पीएसयू बैंक, के सेक्टर में थोड़ी बढ़त देखने को मिल रहा है. इसके अलावा बाकी सभी सेक्टरों जैसे ऑटो कैप्टल गुड्स, पावर रियल्टी और मीडिया कैसे शेयर करीब 0.5 से 2% नीचे नजर आ रहे हैं. आज बाजार में बजाज ऑटो और एशियन पेंट टॉप लूजर्स में नजर आ रहे हैं. विश्लेषकों की राय के अनुसार, आज लार्ज और स्मॉल कैप के शेयर में फ्लेट ट्रेड कर सकते है. आज भारतीय शेयर बाजार के कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है, जो निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है. आइए जानते हैं उन शेयरों के बारे में, जिन पर आज दांव लगाया जा सकता है.
Also read: इस हफ्ते रॉकेट बनेंगे रिलायंस-इन्फोसिस के शेयर, बाजार को दे सकते हैं नई ऊंचाई
ज़ैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज
ज़ैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज एक स्मॉल कैप कंपनी है. यह कंपनी भारत की जाने-माने कंपनियों में से एक है जो मुख्य तौर से आइटी, सॉफ्टवेयर में कारोबार करती है. यह स्टॉक अभी 315.75 पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट्स ने इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका पहला टारगेट प्राइस 339 रुपए रखा गया है. वही दूसरा टारगेट प्राइस 353 रुपए रखा गया है. इस कंपनी का ट्रेड प्राइस 326 रुपए है. निवेशक अपने पेसै को सुरक्षित रखने के लिए 313 रुपये का स्टॉप लॉस ले सकते हैं.
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक लार्ज कैप कंपनी है. यह कंपनी ग्राहकों को इंश्योरेंस मुहैया कराती है. एक्सपर्ट्स ने इसे खरीदने की सलाह दी है. विश्लेषकों ने इस शेयर का पहला टारगेट प्राइस 647 रुपये रखा है. इसका दूसरा टारगेट प्राइस 668 रुपये है. इस कंपनी का ट्रेड प्राइस 647 रुपये है. निवेशक अपने पेसै को सुरक्षित रखने के लिए 628 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
पराग मिल्क फूड्स
पराग मिल्क फूड्स भारत की जानी मानी कंपनी है. यह कंपनी एक स्मॉल कैप कंपनी है. यह कंपनी मुख्य तौर से एफएमसीजी सेक्टर में कारोबार करती है. इसका ट्रेड प्राइस 203 रुपये रखा गया है. इस स्टॉक का पहला टारगेट प्राइस 214 रुपये है. इस शेयर का दूसरा टारगेट प्राइस 223 रुपये रखा गया है. निवेशक अपने पेसै को सुरक्षित रखने के लिए 193 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
नैटको फार्मा
नैटको फार्मा एक लार्ज कैप कंपनी है. यह कंपनी मुख्य तौर से फार्मास्यूटिकल्स में अपना कारोबार करती है.इस शेयर का ट्रेड प्राइस 1282 रुपये रखा गया है. इस स्टॉक का पहला टारगेट प्राइस 1335 रुपये है. इस शेयर का दूसरा टारगेट प्राइस 1385 रुपये रखा गया है. निवेशक अपने पेसै को सुरक्षित रखने के लिए 1230 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: प्रभात खबर की ओर से कोई शेयर खरीदने या कोई निवेश करने की सलाह नहीं दी जाती. यह निवेशकों के विवेक के अधीन है. विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही निवेशक किसी शेयर में निवेश कर सकते हैं.
Also Read: Petrol-Diesel: पेट्रोल डीजल की ताजा भाव जारी, ऐसे जाने अपने शहर की दरें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.