Loading election data...

Share price: आज निवेशक किन शेयरों में लगा सकते हैं दांव, आईटी स्टाॅक में आ सकती है तेजी 

आज की शेयर बाजार मैं इन शेयरों पर रख सकते हैं नजर. विश्लेषकों का मानना है कि यह शेयर अपने निवेशक को अच्छा मुनाफा दिला सकते हैं.

By Nisha Bharti | July 16, 2024 11:30 AM

Share price: सोमवार 15 जुलाई 2024 को भारतीय शेयर बाजार का नया कारोबारी सप्ताह शुरू हो जा गया है. भारतीय शेयर बाजार आज अच्छी बढ़त के साथ खुला है. शेयर बाजार के कुछ सेक्टर में अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है. निफ्टी 50 आज 0.17% की हल्की बढ़त के साथ 24,545.10 के आसपास कारोबार कर रहा है. बीएसई सेंसेक्स आज 140 प्वाइंट की बढ़त के साथ खुला और 80,628.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अभी बाजार में ऑटो, हेल्थकेयर, आईटी और ऑयल एंव गैस के सेक्टरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. विश्लेषकों के अनुसार, आज मिड और स्मॉल कैप के शेयर में फ्लेट ट्रेड कर सकते है. रियल्टी और कपिटल गुड्स में कुछ दबाव देखने को मिल सकता है. आज भारतीय शेयर बाजार के कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है, जो निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है. आइए जानते हैं उन शेयरों के बारे में, जिन पर आज दांव लगाया जा सकता है. 

Also read: इस हफ्ते रॉकेट बनेंगे रिलायंस-इन्फोसिस के शेयर, बाजार को दे सकते हैं नई ऊंचाई

एमटीएनएल 

एमटीएनएल जिसका पूरा नाम महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड है. यह लैंडलाइन फोन ब्रॉडबैंड,फाइबर टू द होम, मोबाइल सेवाएं , टोल फ्री सेवाएं आदि उपलब्ध कराती है. यह एक स्मॉल कैप स्टॉक है, जो की 49.37 पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट्स ने इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका पहला टारगेट प्राइस 48.50 रुपये रखा गया है. इसका दूसरा टारगेट प्राइस 51 रुपये रखा गया है. इस कंपनी का ट्रेड प्राइस 46.20 रुपये है. निवेशक अपने पेसै को सुरक्षित रखने के लिए 43.90 रुपये का स्टॉप लॉस ले सकते हैं.

मुथूट फाइनेंस

मुथूट फाइनेंस भारत की सबसे बड़ी गैर बैंकिंग की संस्था है, जो गोल्ड लोन मुहैया कराती है. एक्सपर्ट्स ने इसे खरीदने की सलाह दी है. विश्लेषकों ने इस शेयर का पहला टारगेट प्राइस 1912 रुपये रखा है. इसका दूसरा टारगेट प्राइस 1975 रुपये है. इस कंपनी का ट्रेड प्राइस 1847 रुपये है. निवेशक अपने पेसै को सुरक्षित रखने के लिए 1783 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.

सतलुज जल विद्युत निगम(SJVN)

सतलुज जल विद्युत निगम भारत की एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है. यह एक लार्ज कैप कंपनी है. इसका ट्रेड प्राइस 151 रुपये रखा गया है. इस स्टॉक का पहला टारगेट प्राइस 158 रुपये है. इस शेयर का दूसरा टारगेट प्राइस 167 रुपये रखा गया है. निवेशक अपने पेसै को सुरक्षित रखने के लिए 144 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. 

टेक महिंद्रा

यह कंपनी एक लार्ज कैप कंपनी है ,जो आईटी और सॉफ्टवेयर में कारोबार करती है. इस शेयर का ट्रेड प्राइस 1505 रुपये रखा गया है. इस स्टॉक का पहला टारगेट प्राइस 1550 रुपये है. इस शेयर का दूसरा टारगेट प्राइस 1590 रुपये रखा गया है. निवेशक अपने पेसै को सुरक्षित रखने के लिए 1460 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. 

Also Read: Business news : क्रेडिट स्कोर को बनाएं मजबूत, आसान से मिल जायेगा आपको लोन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version