22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों के शेयर फिर टूटे, अदाणी पावर में सबसे बड़ी गिरावट

घरेलू शेयर बाजार में आंशिक तेजी के उलट अदाणी ग्रुप की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई में अदाणी पावर के शेयर में सर्वाधिक 4.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि अदाणी ट्रांसमिशन को भी 4.98 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा.

नई दिल्ली : हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी महीने के आखिरी हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र सोमवार को अदाणी ग्रुप की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई. इन कंपनियों में अदाणी पावर के शेयर सबसे अधिक नुकसान पर बंद हुए.

अदाणी पावर के शेयर 4.98 फीसदी की गिरावट

समाचार एजेंसी घरेलू शेयर बाजार में आंशिक तेजी के उलट अदाणी ग्रुप की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई में अदाणी पावर के शेयर में सर्वाधिक 4.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि अदाणी ट्रांसमिशन को भी 4.98 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा. अदाणी विल्मर के शेयर 4.93 फीसदी की गिरावट पर रहे, जबकि अदाणी टोटल गैस में 4.91 फीसदी का नुकसान दर्ज किया गया.

लोअर सर्किट में बंद हुए कई कंपनियों के शेयर

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप की मीडिया कंपनी एनडीटीवी का शेयर 4.60 फीसदी गिरा, जबकि अदाणी ग्रीन एनर्जी में 4.40 फीसदी की गिरावट रही. अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 1.43 फीसदी, एसीसी में 1.01 फीसदी, अदाणी एंटरप्राइजेज में 0.99 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स में 0.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के दौरान अदाणी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट तक पहुंच गए थे.

Also Read: EPFO के 6 करोड़ मेंबरों के लिए जरूरी खबर, अदाणी ग्रुप की कंपनियों में लगा है आपका पैसा, जानिए पूरा मामला

126.76 अंक की बढ़त पर बंद हुआ सेंसेक्स

अदाणी ग्रुप के शेयरों के उलट बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच 126.76 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 57,653.86 अंक पर बंद हुआ. पिछले 24 जनवरी को अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडाणी समूह के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस रिपोर्ट में ग्रुप पर शेयरों के भाव चढ़ाने में हेराफेरी करने और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे, लेकिन ग्रुप ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें