Shark Tank India-4: 300 करोड़ की वैल्युएशन सुनकर चौंके शार्क्स, क्यों नहीं बनी फंडिंग डील ?

Shark Tank India-4: मुंबई के रवि कुमार और दिशा काठरानी द्वारा स्थापित Imagi Make स्टार्टअप बच्चों को खेल-खेल में भारत की जानकारी देता है. यह स्टार्टअप भारतीय खिलौनों के जरिए देश की कहानियां बताने पर केंद्रित है, जो अनोखी पहल है.

By Abhishek Pandey | January 15, 2025 3:28 PM

Shark Tank India-4: बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीखते हैं, लेकिन भारत के पारंपरिक खिलौनों की कहानी सीमित रहती है. इस कमी को पूरा करने का प्रयास किया है Imagi Make ने. इस स्टार्टअप की शुरुआत मुंबई के रहने वाले पति-पत्नी रवि कुमार और दिशा काठरानी ने की. उनका मिशन बच्चों को खेल-खेल में भारत के बारे में जागरूक करना है. इनका पेटेंटेड प्रोडक्ट भारत के साथ अमेरिका में भी बेचा जाता है.

कैसे हुई शुरुआत

2012 में Imagi Make ने अपने एक्टिविटी सेंटर और रिटेल स्टोर से शुरुआत की, जहां वे अपने खिलौने और गेम्स बेचते थे. हालांकि, कुछ माता-पिता ने कीमतों को लेकर चिंता जताई. इसके बाद कंपनी ने किफायती उत्पादों के जरिए अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बनाई.

199 रुपये से शुरू होती है कीमत

कंपनी ने सबसे पहले मुंबई और पुणे में अपने उत्पादों को बढ़ावा दिया और बाद में अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन बिक्री शुरू की. इनके उत्पादों की कीमत 199 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक है. इंडिया मैप पज़ल उनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रोडक्ट्स में से एक है.

अमेरिका में भी बड़ी मांग

कंपनी का 35% बिजनेस एक्सपोर्ट से आता है, जिसमें से 90% अमेरिका में होता है. अमेरिका में इनके उत्पादों की कीमत भारत की तुलना में ढाई गुना अधिक होती है. कंपनी के राजस्व का 35% ई-कॉमर्स से आता है, जबकि बाकी जनरल ट्रेड और क्विक कॉमर्स से. 2020-21 में कंपनी की सेल्स 13 करोड़ रुपये थी, जो 2023-24 में बढ़कर 56 करोड़ रुपये हो गई. इस साल कंपनी की सेल्स 90 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.

फंडिंग और वैल्यूएशन

कंपनी ने अब तक दो फंडिंग राउंड पूरे किए हैं. दूसरे राउंड में 105 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर 20 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. कंपनी के संस्थापकों ने 300 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर 0.5% इक्विटी के बदले 1.5 करोड़ रुपये की मांग की थी.

Also Read: पीएम किसान का आया मैसेज तो हो जाएं सावधान, वर्ना खाली हो जाएगा खाता

Shark Tank में फंडिंग का ऑफर

शार्क टैंक इंडिया में विनीता सिंह ने 50 लाख रुपये के निवेश और 1 करोड़ रुपये के लोन का ऑफर दिया. वहीं रितेश ने 1.2% इक्विटी के बदले 1.5 करोड़ रुपये का ऑफर किया. हालांकि, फाउंडर्स ने इन दोनों प्रस्तावों को ठुकरा दिया. उनका कहना था कि दोनों ऑफर्स के बीच बड़ा अंतर था, जिसे नेगोशिएशन से पूरा करना संभव नहीं था. कंपनी में फिलहाल 350 कर्मचारी काम कर रहे हैं. 4000 से अधिक स्टोर्स और मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति के साथ यह स्टार्टअप भारतीय खिलौनों को ग्लोबल पहचान दिलाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Also Read: Khan Sir Income: हर महीने कितना कमाते हैं खान सर, छात्रों से कितनी लेते हैं फीस?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version