Stock Market: वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख की वजह से मंगलवार 26 नवंबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख सका. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13% फिसलकर 80,004.06 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 27.40 अंक 0.08% की गिरावट के साथ 24,194.50 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स 305.62 अंक या 0.38% की बढ़त के साथ 80,415.47 अंक और निफ्टी 100.65 अंक या 0.42% उछलकर 24,322.55 अंक पर खुला था. सोमवार को सेंसेक्स 992.74 अंक या 1.25% उछलकर 80,109.85 अंक और निफ्टी 314.65 अंक या 1.32% चढ़कर 24,221.90 पर बंद हुआ था.
सीमित दायरे में सिमटा रहा निफ्टी
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा, “एनएसई निफ्टी लगातार दूसरे दिन में भी सीमित दायरे में रहा. शॉर्ट टर्म में बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है. इसमें ‘खरीद-ऑन-डिप्स’ स्ट्रेटेजी व्यापारियों के पक्ष में है. आने वाले दिनों में निफ्टी 23,950-24,000 अंक के निचले स्तर तक पहुंच सकता है. वहीं, शॉर्ट टर्म में यह 24,500 से ऊपर जा सकता है.”
नुकसान में रहीं अदाणी ग्रुप की कंपनियां
कारोबार के दौरान अदाणी ग्रुप की कंपनियां नुकसान में रहीं. कारोबार के आखिर में बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 3.23% गिरकर 1128.80 रुपये पर बंद हुआ. एनएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.90% और अदाणी पोर्ट्स का शेयर 3.03% टूटा. वहीं, बीएसई पर एशियन पेंट्स और एनएसई में ब्रिटानिया को सबसे अधिक मुनाफा हुआ. बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर 1.79% की मजबूती के साथ बंद हुआ. वहीं, एनएसई में ब्रिटानिया का शेयर 2.28% की तेजी के साथ 5016 रुपये पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: सरकार की PAN 2.0 परियोजना क्या है? 10 प्वाइंट्स में जानिए अहम बातें
एशिया के दूसरे बाजारों में मिलाजुला रुख
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोपीय और अमेरिकी शेयर बाजारों में बढ़त बरकरार है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.73% उछलकर 73.54 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें: 10 साल पुराने आधार को फ्री में फटाफट करा लें अपडेट, वरना होगा पैसे का नुकसान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.