पाकिस्तान में अकूत संपत्ति की मालकिन हैं शहबाज और इमरान की बीवियां, दाने-दाने को तरस रहे लोग

पाकिस्तान में बीते 20 दिनों के अंदर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई है. यहां पर पेट्रोल 233.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल (एचएसडी) 263.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि केरोसिन या मिट्टी के तेल की कीमत 211.47 रुपये प्रति लीटर तय की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 8:45 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान इस समय आर्थिक कंगाली के दौर से गुजर रहा है. आलम यह है कि बढ़ती महंगाई, घटती आमदनी और आसमान छूती कीमतों की वजह से वहां का आम अवाम दाने-दाने को तरस रहे हैं, लेकिन वहां के हुक्मरानों और उनके परिवारों में ऐश है. खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबजार शरीफ और अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नियों के पासा अकूत संपत्ति है. हालांकि, उनके शौहरों के पास उतनी संपत्ति नहीं है.

पीएम शहबाज की बीवी नुसरत के पास 23 करोड़ से अधिक की संपत्ति

मीडिया की रिपोर्ट कहा गया है कि 30 जून, 2020 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के सामने दाखिल संपत्ति के ब्यौरे के अनुसार नुसरत शहबाज अपने पति प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अमीर हैं. नुसरत शहबाज के पास 23 करोड़ 2 लाख 90 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति है. समाचार पत्र ‘द डॉन’ की खबर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की पत्नी के पास नौ कृषि संपत्तियां हैं. लाहौर और हजारा संभागों में एक-एक घर है. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में भी काफी निवेश कर रखा है, लेकिन उनके पास कोई गाड़ी नहीं है. जबकि, पीएम शहबाज के पास 10 करोड़ 42 लाख 10 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति है. उन पर 14 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये का कर्ज है.

इमरान खान के पास दो लाख की चार बकरियां

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान दो लाख रुपये के मूल्य की चार बकरियां हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख खान के पास छह संपत्तियां हैं, जिनमें सबसे प्रमुख 300 कनाली क्षेत्र में बना विला ‘बनीगाला’ शामिल है. इसके अलावा उनके पास विरासत में मिली संपत्ति भी है, जिसमें लाहौर के जमन पार्क में एक घर, गैर-कृषि भूमि और लगभग 600 एकड़ कृषि भूमि शामिल है. खान के पास न तो कोई वाहन है और न ही पाकिस्तान के बाहर कोई संपत्ति. उन्होंने कहीं कोई निवेश नहीं किया है और पाकिस्तानी विदेशी मुद्रा खातों में 329,196 अमेरिकी डॉलर और 518 पाउंड स्टर्लिंग के अलावा बैंक खातों में 6 करोड़ से अधिक रुपये हैं. खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के पास 14 करोड़ 11 लाख 10 हजार रुपये की संपत्ति है. उनके पास चार संपत्तियां हैं, जिनमें बनीगाला में एक घर और एक गाड़ी शामिल है.

Also Read: Petrol Price Hike In Pakistan: पाकिस्तान में फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, 234 रुपये प्रति लीटर हुआ तेल
पाकिस्तान में पेट्रोल में 24 और डीजल में 59.16 की भारी वृद्धि

उधर, चौंकाने वाली बात यह भी है कि पाकिस्तान हुक्मरानों और उनकी बीवियों के पास अकूत संपत्ति है, तो आम अवाम महंगाई की मार झेल रही है. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी इजाफा करने का फैसला किया है. शहबाज शरीफ सरकार ने महज 20 दिनों के अंतराल में ही पेट्रोल की कीमत में 24 रुपये और डीजल की कीमत में 59.16 रुपये प्रति लीटर की दर से इजाफा कर दिया है. शहबाज सरकार ने पिछले 25 मई को ही पेट्रोल की कीमत में 60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इस समय पाकिस्तान में पेट्रोल 233.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल (एचएसडी) 263.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि केरोसिन या मिट्टी के तेल की कीमत 211.47 रुपये प्रति लीटर तय की गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version