HCL के फाउंडर शिव नादर ने देश के सबसे अमीर गौतम अडानी को पछाड़ा, बने भारत के सबसे बड़े दानवीर
Hurun India Philanthropy List: देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी दान के मामले में शिव नादर से काफी पीछे हैं. एडलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2022 के मुताबिक भारत के सबसे रईस शख्स गौतम अडानी परोपकार सूची में 7वें नंबर पर हैं.
Hurun India Philanthropy List: देश के सबसे बड़े दानवीर अरबपतियों की फेहरिस्त में शिव नादर ने सबको पछाड़ कर देश के सबसे बड़े दानवीर का खिताब अपने नाम कर लिया है. हुरुन इंडिया की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी कंपनी एचसीएल के फाउंडर शिव नादर ने हर दिन करीब 3 करोड़ रुपये दान किया है. यानी उन्होंने सालाना 1,161 करोड़ रुपये दान का दान में दिये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस दान के कारण उन्होंने भारत के सबसे उदार व्यक्ति का खिताब अपने नाम कर लिया है.
दूसरे नंबर पर पहुंचे अजीम प्रेमजी: शिव नादर से पहले लगातार दो सालों तक देश के सबसे बड़े दानी का खिताब आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी के नाम रहा था. लेकिन शिव नादर ने दान के मामले में इस साल उन्हें भी पछाड़ दिया है. अजीम प्रेमजी ने इस साल करीब 484 करोड़ रुपये का वार्षिक दान दिया.
भारत के सबसे अमीर गौतम अडानी 7वें नंबर पर: देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी दान के मामले में शिव नादर और अजीम प्रेमजी से काफी पीछे हैं. एडलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2022 के मुताबिक भारत के सबसे रईस शख्स गौतम अडानी परोपकार सूची में 7वें नंबर पर हैं. उन्होंने इस साल 190 करोड़ रुपये दान किए.
15 अमीरों ने किया 100 करोड़ से अधिक का दान: एडलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2022 ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत के 15 अमीरों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा सालाना दान किया है. इसके अलावा 20 लोगों ने 50 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया और 43 लोगों ने 20 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया.
महिलाएं भी दान में आगे: दान करने वाले अमीरों की सूची इस साल लंबी हुई है. एडलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सूची में 19 नये नाम जोड़े गए है जिन्होंने 832 करोड़ रुपये का दान दिया है. इस सूची में कई महिलाओं के नाम बी शामिल है. इस साल सूची में शामिल छह महिलाओं ने 120 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. रोहिणी नीलेकणी देश की सबसे उदार महिला परोपकारी हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.