रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के साइड इफेक्ट: शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,306.96 अंक लुढ़का

शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 57,124.91 अंक पर खुला और एक समय 57,184.21 अंक तक पहुंच गया. यह आज बाजार का उच्चतम स्तर था. जैसे ही रिजर्व बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत किया, सेंसेक्स ने जबर्दस्त गोता लगाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2022 4:29 PM

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के रेपो दर (Rapo Rate) में वृद्धि की घोषणा के बाद घरेलू शेयर बाजार (Share Market News) में बुधवार को दोपहर के कारोबार में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स 1,306.96 अंक लुढ़क गया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) दोपहर के कारोबार में 1306.96 अंक या 2.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,669.03 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 391.50 अंक या 2.29 प्रतिशत फिसलकर 16,677.60 अंक पर बंद हुआ.

गोता लगाने के बाद संभला शेयर बाजार

शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 57,124.91 अंक पर खुला और एक समय 57,184.21 अंक तक पहुंच गया. यह आज बाजार का उच्चतम स्तर था. जैसे ही रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत किया, सेंसेक्स ने जबर्दस्त गोता लगाया. 55,501.60 अंक तक गिरने के बाद शेयर बाजार फिर संभला और आखिरकार 55,669.03 अंक पर बंद हुआ.

मुद्रास्फीति को काबू करने के लिए आबीआई ने बढ़ाया रेपो रेट

निफ्टी सुबह 17,096.60 अंक पर खुला और 17,132 के उच्चतम स्तर पर जाने के बाद निफ्टी में गिरावट का दौर शुरू हुआ. आखिरकार निफ्टी 16,623.95 अंक के निचले स्तर पर जाने के बाद 16,677.60 अंक पर बंद हुआ. बता दें कि मुख्य रूप से बढ़ती मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट बढ़ाने का कदम उठाया है.

Also Read: आरबीआई ने होम लोन की दरों को किया महंगा, रेपो रेट में की गई 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी

किस कंपनी के शेयर में रहा नफा, किस शेयर में नुकसान

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में सभी छह सदस्यों ने आम सहमति से नीतिगत दर बढ़ाने का निर्णय किया. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाइटन, एचयूएल, आरआईएल, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में थे. वहीं पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, इंफोसिस और विप्रो के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version