Silver-Gold price : देश के सर्राफा बाजारों में गुरुवार को सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसमें खास यह कि इन दोनों कीमती धातुओं में चांदी की कीमतों में जोरदार करीब 382 रुपये की गिरावट आई है. इंडियन बुलियन ज्वेलरी एसोसिएशन (आईबीजेए) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 382 रुपये की जोरदार कमजोरी के साथ 64,067 रुपये प्रति किलो पर रही. हालांकि, इसके पहले, बुधवार को इसकी कीमत 64,449 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
आईबीजेए के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना का भाव करीब 44 रुपये की कमजोरी के साथ 47,159 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. हालांकि, इसके पहले बुधवार को इसकी कीमत 47,203 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. बाजार विशेषज्ञों की मानें, तो गुरुवार को सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट इनके अंतरराष्ट्रीय भाव में कमजोरी आना है.
Also Read: ट्रेन लेट हुई तो रेलवे को देना होगा मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट ने एक यात्री को 30 हजार रुपये देने का दिया आदेश
मीडिया की खबर के अनुसार, कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 92 रुपये की गिरावट के साथ 64,091 रुपये प्रति किलो रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 92 रुपये यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 64,091 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 10,278 लॉट के लिए सौदे किए गए. हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में चांदी का भाव 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 24.13 डॉलर प्रति औंस हो गया.
Also Read:
Gold Price Today : सोना – चांदी की कीमत में फिर आयी गिरावट, निवेश और खरीदारी का शानदार मौका
इसके साथ ही, कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से सौदों के आकार को घटाने की वजह से स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 102 रुपये की गिरावट के साथ 47,105 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एमसीएक्स में दिसंबर महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 102 रुपये यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 47,105 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 5,003 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वहीं, वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में सोने की कीमत 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 1,795.70 डॉलर प्रति औंस हो गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.