Gold-Silver Price Today : भारत के सर्राफा बाजार में सोमवार 9 जनवरी 2023 को चांदी की कीमत 69 हजार के पार पहुंच गई. वहीं, सोना की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सर्राफा बाजार में सोना का वायदा भाव बढ़कर 56,110 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में सोना 55,587 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी भी कीमत 400 रुपये की तेजी के साथ 69,555 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर पहुंच गया है.
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 367 रुपये बढ़कर 56,110 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 367 रुपये यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 56,110 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 13,348 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,881.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 400 रुपये की तेजी के साथ 69,555 रुपये प्रति किग्रा हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च, 2023 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 400 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,555 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 20,299 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 24.14 डॉलर प्रति औंस हो गई.
Also Read: Gold Price Today: सोना होगा साठ हजारी ? निवेश करना कितना फायदेमंद जानें यहां
अगर आप रोजाना सोना-चांदी के भाव को जानना चाहते हैं, तो आपको इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेआई) की आधिकारी वेबसाइट पर क्लिक करना होगा. आईबीजेआई की ओर से राष्ट्रीय अवकाश और साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर प्रत्येक कारोबारी दिवस पर सोना-चांदी के नए भाव को जारी किया जाता है. इसके लिए आप 8955664433 पर मिस्डकॉल कर सकते हैं. मिस्ड कॉल के बाद आपके पास सोना-चांदी के नए भाव का एक एसएमएस आ जाएगा.